All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

दिल्ली में प्रदूषण का कहर, घर में लगाएं Anti Smog Gun

अगर आप बढ़ते प्रदूषण से परेशान हैं और खुद के साथ-साथ अपने परिवार को प्रदूषण से होने वाली बीमारियों से बचाना चाहते हैं तो आप अपने घर में लगा सकते हैं Anti Smog Gun जिससे घर की हवा शुद्ध होगी.

ये भी पढ़ें– Gold Buying Tips On Dhanteras: धनतेरस पर सोना खरीदने से पहले जान लें वो बाते जो आपके लिए हैं जरूरी

Delhi Pollution: दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. प्रदूषण का लगातार बढ़ता स्तर एक बड़े खतरे का संकेत है. ऐसा माना जा रहा है कि जब दिवाली से पहले दिल्ली के ये हाल है तो आने वाले दिनों में हालात और भी बिगड़ेंगे.  प्रदूषण के कारण दिल्ली के लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अस्थमा और सांस के मरीजों को प्रदूषण के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली की हवा से यहां के लोगों का दम घुटने लगा है.

लेकिन इसका उपाय क्या है, जिससे तुरंत हवा की शुद्धता में बेहतरी हो. दिल्ली में उपाय के तौर पर डीजल गाड़ियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसके अलावा दिल्ली सरकार ने एंटी स्मॉग गन को लेकर प्लान तैयार किया है, ताकि बिगड़ती स्थिति पर कुछ हदतक काबू पाया जा सके.

क्या होती है Anti Smog Gun?

ये भी पढ़ें– आधार कार्ड में ये जानकारी सिर्फ एक बार ही कर सकते हैं चेंज, ध्यान रखें नहीं तो हमेशा गलत रहेगा आधार कार्ड

एंटी स्मॉग गन को स्प्रे गन, धुंध गन या वाटर कैनन भी कहा जाता है. यह आसमान में फैले धुंध के कणों को हटाने का काम करती है. इसका उन जगहों पर प्रयोग किया जाता है, जहां प्रदूषण खतरनाक स्तर पर फैला होता है. एंटी स्मॉग गन एक तरह से एक मशीन है, जो नेबुलाइज्ड पानी की बारीक बूंदों का हवा में छिड़काव करती है. इसे पानी के टैंक से जोड़ा जाता है और हाई-प्रेशर प्रोपेलर के जरिए 50 से 100 माइक्रोन की छोटी बूंदों को हवा में फेंका जाता है. इससे धूल और प्रदूषण के कण अवशोषित होने लगते हैं.

खुद खरीद सकते हैं और अपने घर में लगा सकते हैं Anti Smog Gun

यही नहीं, आप भी इस Anti Smog Gun को अपने घर के बाहर लगवा सकते हैं. जिससे आपके घर के साथ-साथ पड़ोसियों के घर में भी वायु प्रदूषण कम हो जाएगा.

ये भी पढ़ें– क्या मेडिकल इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए 24 घंटे अस्पताल में एडमिट होना जरूरी होता है?, जानिए यहां

कैसे काम करती है Anti Smog Gun?

स्माग गन में हाई स्पीड पंखा लगा होता है. इस मशीन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इन्हें ऑन करने के बाद पंखे की मदद से पानी की बौछार हवा में की जाती है. हवा में फैले प्रदूषण के कणों को पानी की बौछार से जमीन पर लाया जाता है. इन मशीनों से 2.5 माइक्रोन तक के खतरनाक कणों को भी कम किया जा सकता है. यह मशीनें करीब 150 फीट की ऊंचाई से लेकर 100 मीटर तक लंबाई तक पानी की बौछार कर प्रदूषण को कम कर सकती हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top