All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

Israel Hamas War: गाजा में शरणार्थी कैंप पर इजरायली हमले में 30 से अधिक की मौत, US पर बिफरे अरब देश- 10 बड़े अपडेट्स

Israel Hamas War Updates: गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायली हमलों में अब तक 9,480 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से 3900 बच्चे और 2509 महिलाएं शामिल है. वहीं इन हमलों में अब तक 24 हजार से अधिक लोग भी घायल हुए हैं.

तेल अवीव. इजरायइल और हमास के बीच लंबे समय से जारी जंग में अब तक 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीं शनिवार को मध्य गाजा में एक शरणार्थी शिविर पर इजरायली बलों के हमले में 30 से अधिक लोग मारे गए. वहीं हमास ने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र के एक स्कूल पर इजरायली हमले में कम से कम 12 लोग मारे गए.

उधर गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायली हमलों में अब तक 9,480 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से 3900 बच्चे और 2509 महिलाएं शामिल है. वहीं इन हमलों में अब तक 24 हजार से अधिक लोग भी घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें– 107 साल पहले अगर नहीं लिखे जाते वो 67 शब्द, तो आज इजरायल-हमास में नहीं होती जंग

पढ़ें इजरायल-हमास से जुड़े 10 बड़े अपडेट्स

इजरायली सेना और हमास के बीच लड़ाई शनिवार को पांचवें सप्ताह में प्रवेश कर गई और इसे लेकर मध्य पूर्व में तनाव कम होने का कोई संकेत नहीं मिल रहा. यही वजह है कि इस समय मध्य पूर्व के राजनयिक दौरे पर निकले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को अरब नेताओं के साथ बैठकों में गुस्से का सामना करना पड़ रहा है.

इस बीच एंटनी ब्लिंकन ने जोर देकर कहा कि अमेरिका गाजा में आम नागरिकों की मौत को रोकने के लिए झड़पों और बमबारी में ‘मानवीय विराम’ का समर्थन करता है. हालांकि, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्धविराम की किसी भी गुंजाइश से इनकार किया है.

इजरायल ने 7 अक्टूबर के क्रूर हमले के प्रतिशोध के रूप में हमास को जड़ से नष्ट करने की कसम खाई है. उस हमले में 1,400 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर इजरायली नागरिक थे. इजरायल का कहना है कि उसने हमले के दिन से फिलिस्तीनी क्षेत्र में 12,000 लक्ष्यों पर हमला किया है, जिसे इतिहास में सबसे भीषण बमबारी अभियानों में से एक बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें– उत्तर कोरिया ने कई दूतावासों को किया बंद, कहा- अब राजनयिक दक्षता में सुधार का समय; पड़ोसी देश ने कसा तंज

उधर इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने बताया कि इजरायल की एरो मिसाइल रक्षा प्रणाली ने इलियट शहर के अरावा में एक रॉकेट को नष्ट कर दिया. बताया गया कि यह रॉकेट गाजा पट्टी से दागा गया था. हमास ने यह रॉकेट दागने की जिम्मेदारी ली है. हालांकि, इसमें कोई जनहानि नहीं हुई.

वहीं समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, हमास नेतृत्व से जुड़े करीबी सूत्रों ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि गाजा पर शासन करने वाले संगठन ने हथियारों, मिसाइलों, भोजन और चिकित्सा आपूर्ति का भंडार जमा कर लिया है और इजरायल को लंबे समय तक चलने वाले युद्ध में फंसाने की योजना बना रहा है.

रॉयटर्स के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह को भरोसा है कि उसके लड़ाके फिलिस्तीनी इलाके के नीचे खुदी हुई सुरंगों में महीनों तक जीवित रह सकते हैं और गुरिल्ला रणनीति से इजरायली बलों का खात्मा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Nepal Earthquake: आधी रात को नेपाल में भूकंप ने मचाया कहर, 129 लोगों की गई जान; जानें कहां हुई कितने लोगों की मौत

उधर हमास ने शनिवार देर रात जारी एक बयान में कहा कि गाजा से विदेशियों की जारी निकासी को तब तक निलंबित किया जा रहा है, जब तक कि इजरायली सेना घायल फिलिस्तीनियों को गाजा पट्टी से भागने और इलाज कराने के लिए मिस्र पहुंचने की अनुमति नहीं देती.

हमास द्वारा संचालित गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायली हवाई हमलों में 9,480 से अधिक गाजावासी मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. हमास ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के एक स्कूल पर इजरायली हमले में कम से कम 12 लोग मारे गए, जबकि हजारों लोग शरण ले रहे थे.

गाजा में भीषण बमबारी और नागरिकों की जान जाने से दुनिया भर में बड़े पैमाने पर इजरायल विरोधी विरोध प्रदर्शन भड़क उठे हैं. इसका असर दुनियाभर में इजराइल के राजनयिक संबंधों पर भी पड़ा है, जहां तुर्की ने शनिवार को इजराइल से अपने राजदूत को वापस बुला लिया. इससे पहले जॉर्डन ने बुधवार को अपने राजदूत को वापस बुला लिया था.

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोग़ान ने गाजा में महिलाओं और बच्चों की मौत के लिए नेतन्याहू को व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा, ‘नेतन्याहू अब ऐसे व्यक्ति नहीं हैं, जिनसे हम बात कर सकें. हमने उन्हें खारिज कर दिया है.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top