All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

Israel Hamas War: गाजा के हॉस्पिटल में धमाके में 500 लोगों की मौत; हमास और इजरायल एक-दूसरे पर मढ़ रहे दोष- 10 बड़े अपडेट

Israel Hamas War Gaza Hospital Blast: रामल्ला में फिलिस्तीनी सुरक्षा बलों ने मंगलवार को राष्ट्रपति महमूद अब्बास के खिलाफ पत्थर फेंक रहे और नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और स्टन ग्रेनेड दागे. गाजा अस्पताल पर घातक हमले के बाद लोगों में भयंकर गुस्सा है, जिसके लिए फिलिस्तीनियों ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है. जबकि इजरायल का कहना है कि अस्पताल में विस्फोट हमास द्वारा फायर रॉकेट के कारण हुआ, जो उसने इजरायल को निशाना बनाने के लिए दागा था.

ये भी पढ़ें– इजरायल में बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ फूटा गुस्सा, सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग, मांग रहे PM पद से इस्तीफा

नई दिल्ली: हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार को गाजा सिटी अस्पताल में एक भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 500 लोग मारे गए. इजरायली सेना ने कहा कि अस्पताल पर फिलिस्तीनी आतंकवादियों द्वारा छोड़े गए रॉकेट से हमला हुआ, जबकि हमास ने इसके लिए इजरायली हवाई हमले को दोषी ठहराया. जैसे ही घायलों और शरण लेने वाले अन्य लोगों से भरे अस्पताल में विस्फोट के बारे में रिपोर्टें सामने आईं, जॉर्डन के विदेश मंत्री ने कहा कि उनके देश ने अम्मान में बुधवार को होने वाले क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन को रद्द कर दिया है, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय, फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से मिलना था. इजरायल-हमास युद्ध के 10 बड़े अपडेट पर एक नजर…

(एजेंसियों से प्राप्त इनपुट के साथ)

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बयान में कहा कि वह गाजा अस्पताल में हुए घातक विस्फोट से ‘क्रोधित’ हैं और उन्होंने अपने सुरक्षा सलाहकारों को अधिक विवरण इकट्ठा करने के लिए कहा है. इजरायल की यात्रा पर जाते समय बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘गाजा के अल-अहली अरब अस्पताल में विस्फोट और उसके परिणामस्वरूप हुई भयानक जानमाल की हानि से मैं क्रोधित और दुखी हूं.’

जो बाइडन ने कहा कि उन्होंने यह खबर सुनते ही तुरंत जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘संयुक्त राज्य अमेरिका संघर्ष के दौरान नागरिक जीवन की सुरक्षा के लिए स्पष्ट रूप से खड़ा है और हम इस त्रासदी में मारे गए या घायल हुए मरीजों, चिकित्सा कर्मचारियों और अन्य निर्दोष लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं.’

ये भी पढ़ें– हमास को मिटाने का इरादा, गाजा पर जमीनी हमले को तैयार इजरायली सेना, जानें किस बात का है इंतजार

गाजा अस्पताल विस्फोट ने ‘इजरायल के खुद के बचाव के अधिकार’ के लिए समर्थन जुटाने के अमेरिका के नेतृत्व वाले राजनयिक प्रयासों को पटरी से उतार दिया है और जॉर्डन के अम्मान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और अन्य नेताओं के बीच शिखर बैठक रद्द कर दी गई है. जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान सफादी ने सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित बयान में कहा, इजरायल और हमास के बीच युद्ध ‘क्षेत्र को खतरे की ओर धकेल रहा है’. उन्होंने कहा कि जॉर्डन शिखर सम्मेलन की मेजबानी तभी करेगा जब सभी सहमत होंगे कि इसका उद्देश्य ‘युद्ध को रोकना, फिलिस्तीनियों की मानवता का सम्मान करना और उन्हें उचित सहायता प्रदान करना’ है. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा, जो बाइडन अब केवल इजरायल का दौरा करेंगे.

इजरायली सेना ने इस हमले में इजरायल की किसी भी भूमिका से साफ इनकार किया है और इसके लिए फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास की ओर से दागे गए रॉकेट को जिम्मेदार ठहराया है, जो अपना निशाना चूक गया. गाजा के अस्पताल में हुए विस्फोट की पश्चिम और अरब दुनिया ने निंदा की है. तुर्की और जॉर्डन में इजरायल के दूतावासों और लेबनान में अमेरिकी दूतावास के पास विरोध लोगों ने फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया. गाजा अस्पताल पर हमले के बाद वेस्ट बैंक में हिंसा बढ़ गई. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति महमूद अब्बास के खिलाफ नारेबाजी और उनकी कार पर पत्थर फेंके.

गाजा शहर के अल अहली अस्पताल में विस्फोट के लिए हमास ने तुरंत इजरायली हवाई हमले को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन इजरायल ने आरोपों का जोरदार खंडन किया और जोर देकर कहा कि इस्लामी गुट के असफल रॉकेट लॉन्चिंग के कारण यह विस्फोट हुआ. हमास नेता इस्माइल हानियेह ने एक आश्चर्यजनक कदम में हमले के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया और इस बात पर जोर दिया कि वाशिंगटन ने इजरायल को ‘अपनी आक्रामकता के लिए कवर’ दिया. हनियेह ने एक टेलीविजन संबोधन में कहा, ‘अस्पताल में हुआ नरसंहार दुश्मन की क्रूरता और उसकी हार की भावना की सीमा की पुष्टि करता है.’ हमास नेता ने सभी फिलिस्तीनियों से घरों से बाहर निकलने और दुश्मन का मुकाबला करने, और सभी अरबों और मुसलमानों से इजरायल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें– Israel-Hamas War: ‘हमास से बेहतर तो अल-कायदा है, ये लोग तो शैतान हैं…’, इजराइलियों पर हुई क्रूरता से दंग हैं जो बाइडन

सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, मिस्र, जॉर्डन और तुर्की ने भी इजरायल पर गाजा शहर में अल-अहली अरब अस्पताल पर बमबारी करने का आरोप लगाया. हालांकि, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मौतों के लिए ‘गाजा में बर्बर आतंकवादियों’ को जिम्मेदार ठहराया. नेतन्याहू ने एक बयान में कहा, ‘तो पूरी दुनिया जानती है: गाजा में बर्बर आतंकवादी वे हैं जिन्होंने गाजा अस्पताल पर हमला किया, आईडीएफ (इजरायल रक्षा बल) नहीं.’ उन्होंने जोर देकर कहा, ‘जिन्होंने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की, वे अपने बच्चों की भी हत्या करते हैं.’ इजरायली राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने हमास के आरोपों को ‘खूनी अपमान’ बताया. हर्जोग ने एक ट्वीट में कहा, एक इस्लामिक जिहाद मिसाइल ने गाजा के अस्पताल में कई फिलिस्तीनियों को मार डाला है- एक ऐसी जगह जहां जिंदगियां बचाई जानी चाहिए.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद अब ब्राजीलियाई-मसौदा प्रस्ताव पर आज मतदान करेगी, जिसमें गाजा पट्टी तक मानवीय सहायता पहुंच की अनुमति देने के लिए इजरायल और हमास के बीच संघर्ष में ह्यूमन सीजफायर का आह्वान किया गया है. राजनयिकों ने कहा कि इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात और रूस के अनुरोध पर परिषद में गाजा अस्पताल में हुए विस्फोट पर चर्चा होने की उम्मीद है, जिसमें मंगलवार को सैकड़ों लोग मारे गए थे. फिलिस्तीनी संयुक्त राष्ट्र दूत रियाद मंसूर ने अस्पताल में ‘नरसंहार’ के लिए इजरायली बलों को दोषी ठहराया, और तत्काल युद्धविराम का आह्वान किया. इजरायल के संयुक्त राष्ट्र राजदूत गिलाद एर्दान ने एक बयान जारी कर ‘फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद आतंकवादी समूह हमास’ पर इस हमले का आरोप लगाया.

लेबनान और इजरायल की सीमा पर मंगलवार को तनाव बढ़ गया. आईडीएफ सैनिकों की फायरिंग में हिज्बुल्ला के चार सदस्य मारे गये. गाजा में इजरायली सेना और हमास आतंकवादी संगठन के बीच लड़ाई शुरू होने के साथ ही इजरायल और लेबनान के सशस्त्र समूहों के बीच छिटपुट झड़पें शुरू हो गयी थीं. लेबनान-इजरायल सीमा पर तनाव में वृद्धि इस आशंका के बीच हुई है कि लेबनान तक युद्ध फैल सकता है. लेबनान के हिज्बुल्ला ने फलस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के प्रति समर्थन जताया है. इजरायल लेबनान के इस सशस्त्र संगठन को अपना बहुत बड़ा खतरा मानता है. हिज्बुल्ला ने कहा है कि गाजा पट्टी में इजरायली सेना के घुसने से स्थिति बिगड़ेगी और तनाव बढ़ेगा. इजरायल ने धमकी दी है कि यदि हिज्बुल्ला नया मोर्चा खोलता है तो सभी लेबनानवासी इसका दुष्परिणाम झेलेंगे.

इजरायल और हिज्बुल्ला के बीच 2006 में महीना भर लड़ाई चली थी. साफिद में ‘जीव मेडिकल सेंटर’ ने बताया कि लेबनान की ओर से मंगलवार सुबह दागी गयी एंटी टैंक मिसाइल उत्तरी इजराइल के मेटुला में गिरी जिसमें 3 लोग घायल हो गये. कई घंटे बाद हिज्बुल्ला ने बयान जारी इस मिसाइल हमले की जिम्मेदारी ली. वैसे यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि इस मिसाइल हमले में घायल हुए लोग आम नागरिक हैं या सैनिक, लेकिन इजरायल ने लेबनान सीमा से सटे क्षेत्रों में रह रहे लोगों को इलाके को खाली करने का आदेश दिया है. लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘नेशनल न्यूज एजेंसी’ ने खबर दी है कि इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में सीमावर्ती क्षेत्रों में कई गोले दागे और ‘व्हाइट फॉस्फोरस’ छोड़ा. इजराइल की सेना ने कहा कि सीमा पार से एंटी टैंक मिसाइल दागे जाने के बाद उसके टैंकों ने जवाबी कार्रवाई की.

वहीं इजरायल की सेना के अनुसार लेबनान से उत्तरी इजरायल के येफताह किब्बुत्ज में दो और एंटीटैंक मिसाइलें दागी गयीं लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. उसने कहा कि जवाबी कार्रवाई के तहत हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर गोले दागे गए. हिज्बुल्ला ने मारे गये चार लड़ाकों की मोहम्मद बेयज, हुसैन फसाई, हुसैन अल-ताविल और महादी अतवी के रूप में की लेकिन उसने उसकी मौत के बारे में ब्योरा नहीं दिया. मंगलवार को उससे पहले इजरायली सेना ने कहा था कि उसने उन चार आतंकवादियों को मार गिराया जिन्होंने इजरायल और लेबनान के बीच की दीवार में विस्फोटक लगाने की कोशिश की थी. रेडक्रॉस की लेबनानी शाखा ने एक बयान में कहा कि वह इजरायली हमले में मारे गये लोगों के शव लाने के लिए सीमावर्ती शहर अल्मा अल शाब जा रहा है. एक प्रवक्ता ने और ब्योरा देने से इनकार कर दिया.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top