All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Jeevan Praman Patra 2023-24: फेस ऑथेंटिकेशन से फटाफट जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट, ये हैं 5 आसान स्टेप

Online Jeevan Praman

Jeevan Praman Patra: पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) पेंशनभोगियों के ‘जीवनयापन को आसान’ बनाने के लिये ‘जीवन प्रमाण’ या डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (डीएलसी) को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दे रहा है.

Jeevan Praman Patra: अगर आप 80 साल या इसके ऊपर के पेंशनभोगी हैं, तो नवंबर आपके लिए जरूरी महीना है. नवंबर अंत तक पेंशनभोगियों को अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट यानी जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है. इसके लिए केंद्र सरकार भी जागरूकता अभियान चला रही है. केंद्र सरकार ने केंद्रीय पेंशनभोगियों के बीच डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र के उपयोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के मकसद से राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है.

ये भी पढ़ें– Jobs 2023: 80 हजार रुपये महीने के कमाने हैं तो इन भर्तियों के लिए करें अप्लाई, 12वीं पास है योग्यता

पेंशनभोगियों के लिए बड़ा अभियान

इसके तहत देशभर के 100 शहरों में 500 स्थानों पर एक से 30 नवंबर, 2023 तक एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है. इसमें 17 पेंशन वितरण बैंकों, मंत्रालयों/विभागों, पेंशनभोगी कल्याण संघ, यूआईडीएआई और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से 50 लाख पेंशनभोगियों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है.

डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट पर जोर

पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) पेंशनभोगियों के ‘जीवनयापन को आसान’ बनाने के लिये ‘जीवन प्रमाण’ या डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (डीएलसी) को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दे रहा है. बायोमीट्रिक उपकरणों का उपयोग करके डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र वर्ष 2014 में जमा करने की सुविधा शुरू की गयी थी. इसके बाद, विभाग ने आधार का उपयोग कर फेस ऑथेंटिकेशन सिस्टम तैयार करने के लिये इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के साथ काम किया. इसका मकसद जहां भी संभव हो किसी भी एंड्रॉयड आधारित स्मार्टफोन से जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराना था.

ये भी पढ़ें– AIIMS में निकली इन पद पर भर्ती, वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

कैसे आसानी से जमा कर सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र?

आप उमंग ऐप, फेस ऑथेंटिकेशन और डोरस्टेप बैंकिंग के जरिए अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं.

स्टेप 1-5MP या इसके ऊपर के कैमरा वाले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ‘AadhaarFaceRD’ ‘Jeevan Praman Face App’ डाउनलोड और इंस्टॉल करें.

स्टेप 2-अपने पास अपना आधार नंबर रखें, जो आपने पेंशन डिस्ट्रीब्यूटर अथॉरिटी को दे रखा है.

स्टेप 3-ऑपरेटर ऑथेंटिकेशन पर जाकर फेस स्कैन करें.

स्टेप 4-अपनी डीटेल डालें.

स्टेप 5-फोन के फ्रंट कैमरा से अपनी एक फोटो खींचे और समबिट कर दें.
इसके बाद आपके फोन में एक SMS के जरिए आपका जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का लिंक आ जाएगा, जो आप अपने पास डाउनलोड करके रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें– सरकारी योजना: उद्योग आधार के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, आपके बिजनेस के लिए सरकार देगी लाखों रुपये

डोरस्टेप बैंकिंग के जरिए कैसे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र?

स्टेप 1-इसके लिए आपको पहले जीवन प्रमाण सेंटर या अपने बैंक के पास डोरस्टेप बैंकिंग के लिए विजिट बुक करनी होगी.

स्टेप 2-जब ऑपरेटर आपके घर आएगा तो अपना आधार और मोबाइल नंबर उसे दीजिए.

स्टेप 3-वो बायोमीट्रिक डिवाइस के साथ आपकी आईडी वेरिफाई करेगा.

स्टेप 4-ऑथेंटिकेशन हो जाने पर वो आपका डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जेनरेट करेगा. आप ऑपरेटर से अपनी कॉपी लेकर रख सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top