All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

सरकारी योजना: उद्योग आधार के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, आपके बिजनेस के लिए सरकार देगी लाखों रुपये

Udyog Aadhaar Online Application: सूक्ष्म, लघु और मध्यम वर्ग के उद्योगों के लिए सरकार उद्योग आधार जारी करती है. इसके तहत सरकार उद्योगों को फंडिंग और सपोर्ट देती है.

ये भी पढ़ें– झटपट बुक हो जाएगी IRCTC पर Tatkal Ticket, बिना हड़बड़ी के मिलेगी कंफर्म सीट

Udyog Aadhaar Online Application: क्या आपको पता है कि जिस तरह देश में व्यक्तिगत आधार नंबर जारी किए जाते हैं, उसी तरह बिजनेसेज़ के लिए भी आधार जारी किए जाते हैं, जिन्हें उद्योग आधार जारी किया जाता है. सूक्ष्म, लघु और मध्यम वर्ग के उद्योगों के लिए सरकार उद्योग आधार जारी करती है. इसके तहत सरकार उद्योगों को फंडिंग और सपोर्ट देती है. इसे केंद्र सरकार ने 2015 में शुरू किया था, जिसके तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम वर्ग के उद्योगों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को आसान करने की कोशिश की गई. पहले ये प्रोसेस बड़ा लंबा-चौड़ा हुआ करता था. 

ये भी पढ़ें– Jobs 2023: 80 हजार रुपये महीने के कमाने हैं तो इन भर्तियों के लिए करें अप्लाई, 12वीं पास है योग्यता

क्या हैं उद्योग आधार के फायदे?

उद्योग आधार के तहत खुद को रजिस्टर कराने के कई फायदे हैं, एक तो पूरा प्रोसेस ऑनलाइन और सिंपल है, साथ ही कई और बेनेफिट्स भी मिलते हैं.
– एक्साइज ड्यूटी से छूट मिलती है.
– डायरेक्ट टैक्स कानूनों में छूट मिलती है.
– पेटेंट और ट्रेडमार्क कराने के लिए फीस पर सब्सिडी मिलती है.
– सरकारी लोन योजनाओं में आपको ब्याज पर सब्सिडी मिलेगी. साथ ही लोन अमाउंट भी गारंटीड रहेगा.
– अगर आप विदेशी बिजनेस एक्सपो में भाग लेते हैं तो सरकार आपको अतिरिक्त वित्तीय सहायता देती है.
– बिजली भी सब्सिडी पर मिलती है.
– अगर आप सरकारी टेंडर के लिए अप्लाई करेंगे तो आपको अतिरिक्त छूट मिलेगी.

ये भी पढ़ें– AIIMS में निकली इन पद पर भर्ती, वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

Udyog Aadhaar के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

उद्योग आधार के लिए आपको खुद को रजिस्टर करना होगा, इसकी प्रक्रिया यूं है-

– आपको सबसे पहले सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की MSME वेबसाइट पर जाना होगा.

– होमपेज पर आपको Registration Here के नीचे For New Entrepreneurs who are not Registered yet as MSME or those with EM-II का ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करें.

– अगले पेज पर उद्यमी के साथ आधार नंबर दर्ज करें.

– अब डीटेल पढ़ने के बाद चेकबॉक्स पर टिक करें और फिर “Validate & Generate OTP” पर क्लिक करें.

– आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, इसे डालकर वैलिडेट पर क्लिक करें.

– इसके बाद आपको कैटेगरी, जेंडर, और दूसरी डीटेल डालकर अपना ऐप्लीकेशन सबमिट करना होगा. अपने ऐप्लीकेशन की कॉपी जरूर रख लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top