All for Joomla All for Webmasters
वित्त

RD Interest Rates: पोस्ट ऑफिस या बैंक में से कहां रेकरिंग डिपॉजिट पर ज्यादा फायदा, मिडिल क्लास के लिए शानदार ऑप्शन

RD Interest Rates: भारतीय परिवारों को छोटी-छोटी सेविंग करके भविष्य के लिए पैसा जमा करने की बहुत अच्छी आदत है. इस छोटी सेविंग को सहारा देने के लिए बैंक और पोस्ट ऑफिस एक लोकप्रिय स्कीम रिकरिंग डिपॉजिट (RD) चलाते हैं. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में पोस्ट ऑफिस ने आरडी पर ब्याज दर 6.7 फीसदी कर दी है. आपके लिए अपना पैसा बैंक या पोस्ट ऑफिस में कहां लगाना ज्यादा बेहतर रहेगा और इनमें से किस जगह बेहतर ब्याज और सुविधाएं मिल सकती हैं- इसकी जानकारी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें– दिवाली से पहले PNB ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा, FD को लेकर हुआ ये बदलाव

क्या होता है रिकरिंग डिपॉजिट

आरडी एक तरह का सिस्टमेटिक सेविंग प्लान है, जहां आप हर महीने बचत कर अपना पैसा कुछ सालों तक जमा करते रहते हैं. यह पैसा आरडी की तयशुदा अवधि पूरी होने के बाद आपको ब्याज समेत इकट्ठा मिल जाता है. इसलिए यह स्कीम मिडिल क्लास परिवारों में बहुत पसंद की जाती है. 

बैंक और पोस्ट ऑफिस की RD अलग कैसे

बैंक और पोस्ट ऑफिस की RD में सबसे बड़ा अंतर समय अविधि का है. बैंक आपको जहां 6 महीने से पांच साल तक की अविधि चुनने का ऑफर देते हैं, वहीं पोस्ट ऑफिस में सिर्फ पांच साल की आरडी होती है.

ब्याज दरों में है कितना अंतर

अगर आरडी पर ब्याज दरों को देखा जाए तो कुछ प्राइवेट बैंक ही पोस्ट ऑफिस से आगे दिखते हैं. अधिकतर बैंक आरडी पर पोस्ट ऑफिस से कम ब्याज ही देते हैं. एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, केनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ही ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं. इनकी ब्याज दरें 6.75 फीसदी से 7 फीसदी तक जाती हैं. 

कौन खोल सकता है RD अकाउंट

आरडी अकाउंट खोलने के लिए आपको भारत का नागरिक होना चाहिए. यदि आपकी आयु 10 वर्ष से कम है तो भी अभिभावक के साथ यह अकाउंट खोला जा सकता है. RD को जॉइंट अकाउंट के तौर पर भी खोला जा सकता है.

ये भी पढ़ें– Dhanteras 2023 Investment Tips: इस धनतेरस पर यहां करें निवेश का श्रीगणेश, FD से बेहतर मिल सकता है रिटर्न

कितने रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश

पोस्ट ऑफिस में मिनिमम 100 रुपये महीने से आप यह अकाउंट खोल सकते हैं. अधिकतम आप कितना भी पैसा डाल सकते हैं. चूंकि RD अकाउंट को भारत सरकार का समर्थन है, इसलिए इस स्कीम में कोई जोखिम नहीं होता है. 

बैंकों की स्कीम होती है अलग

हालांकि, बैंक की आरडी स्कीम पोस्ट ऑफिस से अलग होती है. इसमें भी आप 100 रुपये महीने से शुरू कर सकते हैं. लेकिन, ध्यान देने वाली बात यह है कि आपका कुल जमा और उस पर ब्याज 5 लाख रुपये से ज्यादा न हो. डिपॉजिट इंश्योरेंस प्रोग्राम के तहत सिर्फ 5 लाख तक की रकम ही कवर होती है.

समय पूरा होने से पहले पैसा कैसे निकालें

पोस्ट ऑफिस में आप तीन साल पूरे होने के बाद ही आरडी अकाउंट बंद कर सकते हैं. हालांकि, ऐसी स्थिति में आपको सिर्फ सेविंग अकाउंट पर मिलने वाला ब्याज ही मिलेगा. साथ ही आरडी अकाउंट पर आप लोन भी ले सकते हैं, जिस पर 2 फीसदी ज्यादा ब्याज देकर किस्तों में रकम चुकाई जा सकती है. अधिकतर बैंकों में लॉक इन पीरियड नहीं होने की वजह से समय पहले पैसा निकालना काफी आसान है. हालांकि, आपको जुर्माना देना पड़ सकता है.

आरडी पर इनकम टैक्स

आरडी अकाउंट पर आपको टैक्स बेनेफिट नहीं मिलता है. इसके अलावा मैच्योरिटी पर मिलने वाले ब्याज को आय के रूप में देखा जाता है इसलिए आपको टीडीएस देना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें– LIC की इस स्कीम में महिलाओं को मिलेगी मोटी रकम, छोटी बचत से होगा लाखों का मुनाफा

बैंक या पोस्ट ऑफिस में से कहां पैसा लगाना बेहतर

बैंक और पोस्ट ऑफिस दोनों ही जगह आपका आरडी अकाउंट सुरक्षित है. हालांकि, बैंकों के मुकाबले पोस्ट ऑफिस आपको पैसा सुरक्षित होने की ज्यादा गारंटी देता है. मगर, खाता बंद करने के आसान नियमों को अगर देखें तो बैंक बाजी मार ले जाते हैं. इसलिए आप अपनी जरूरतों को ध्यान में रखकर फैसला ले सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top