All for Joomla All for Webmasters
वित्त

दिवाली से पहले PNB ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा, FD को लेकर हुआ ये बदलाव

PNB

Punjab National Bank FD: पीएनबी (PNB) ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. पंजाब नेशनल बैंक ने फिक्सड डिपॉजिट (Fixed Deposit) को लेकर बदलाव कर दिया है. अगर आपका भी इस बैंक में खाता है या फिर आपने एफडी (Bank FD) करा रखी है तो इस बदलाव को जान लें. पीएनबी ने कुछ खास अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. 

ये भी पढ़ें– Dhanteras 2023 Investment Tips: इस धनतेरस पर यहां करें निवेश का श्रीगणेश, FD से बेहतर मिल सकता है रिटर्न

पीएनबी ने बैंक एफडी की दरों में आधा फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है. जिन भी ग्राहकों ने 2 करोड़ रुपये से कम रुपये की एफडी करा रखी है उन ग्राहकों को इसका फायदा मिलेगा. बैंक एफडी की नई दरें 1 नवंबर से लागू हो गई है. 

सामान्य नागरिक को कितना मिल रहा ब्याज

पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों को 7 से 45 दिन की एफडी पर 3.5 फीसदी, 46 से 179 दिन की एफडी पर 4.5 फीसदी, 180 दिन से 270 दिन की एफडी पर 5.5 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है.

ये भी पढ़ें– LIC की इस स्कीम में महिलाओं को मिलेगी मोटी रकम, छोटी बचत से होगा लाखों का मुनाफा

TenureInterest Rates (% p.a.)
Regular CitizensSenior CitizensSuper Senior Citizens
7 to 14 days3.504.004.30
15 to 29 days3.504.004.30
30 to 45 days3.504.004.30
46 to 90 days4.505.005.30
91 to 179 days4.505.005.30
180 to 270 days5.506.006.30
271 days to less than 1 year5.806.306.60
1 year6.757.257.55
Above 1 year to 443 days6.807.307.60
444 days7.257.758.05
445 days to 2 years6.807.307.60
Above 2 years to 3 years7.007.507.80
Above 3 years to 5 years6.507.007.30
Above 5 years to 10 years6.507.307.30

सीनियर और सुपर सीनियर सिटीजन

पीएनबी सीनियर सिटीजन को 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज मिल रहा है. इसके अलावा सुपर सीनियर सिटीजन को 80 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज मिल रहा है. 

ये भी पढ़ें– Multi Allocation Fund: इन मल्टी एसेट एलोकेशन फंड ने दिया शानदार रिटर्न, दो दशक में सालाना रिटर्न 20 पर्सेंट से भी ज्यादा

सबसे ज्यादा किस अवधि पर मिल रहा ब्याज

बैंक की ओर से सबसे ज्यादा ब्याज 444 दिनों की एफडी पर दिया जा रहा है. इसमें सामान्य नागरिकों को 7.25 फीसदी, वरिष्ठ निवेशकों को 7.75 फीसदी और अति-वरिष्ठ निवेशकों को 8.05 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. बता दें, बैंक द्वारा 60 साल से लेकर 80 साल से कम के ग्राहक को अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है. वहीं, अति वरिष्ठ नागरिकों को 0.80 फीसदी का ब्याज बैंक दे रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top