The Railway Men Trailer Out- नेटफ्लिक्स की मच अवेटेड वब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है. जूही चावला, के के मेनन, बाबिल खान, आर माधवन, सनी हिंदुजा और दिव्येंदु शर्मा के लीड रोल वाली ये सीरीज भोपाल में हुई गैस ट्रेजेडी पर आधारित है. ये सीरीज 4 ऐसे गुमनाम लोगों की कहानी दर्शाती है जिन्होंने आपदा के समय में भी अपने लोगों का साथ नहीं छोड़ा और अपनी जान पर खेल कर दूसरों की जान बचाई.
ये भी पढ़ें– Mrunal Thakur: ‘लोकेशन, वेन्यू सब…’, तेलुगु एक्टर संग शादी की खबरों पर मृणाल ठाकुर का आया रिएक्शन
नई दिल्ली. बॉलीवुड में सालों तक राज करने के बाद अब यश राज फिल्म्स वेब सीरीज के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी धाक जमाने को तैयार है. इस बैनर तले बनी पहली वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है. 4 एपिसोड की ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. इस वेब सीरीज में के के मेनन, आर माधवन, दिव्येंदु, बाबिल खान, जूही चावला और सनी हिंदुजा अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं. ये वेब सीरीज साल 1984 में 2-3 दिसंबर की रात को हुई भोपाल गैस ट्रेजेडी पर आधारित है.
2-3 दिसंबर की रात भारत के इतिहास में ‘काली रात’ के तौर पर शामिल है. इस रात को भोपाल में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से जहरीली मिथाईल आइसोसायनाइड गैस लीक हुई थी, जिसकी वजह से कम से कम 3 हजार लोग मौत की आगोश में समा गए और सालों तक नई पीढ़ीयों को भी इस जहरीली गैस का दंश झेलना पड़ा था. वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ 4 ऐसे बहादुर लोगों की कहानी हैं जिन्होंने इतनी बड़ी ट्रेजेडी के दौरान भी अपने लोगों का साथ नहीं छोड़ा.
ये भी पढ़ें– Bigg Boss 17 2nd Eviction: 1 हफ्ते भी नहीं टिकीं मनस्वी ममगई, इस वजह से हुईं बाहर, अभिषेक-तहलका में हुई लड़ाई
इस दिन होगी रिलीज
इस सीरीज में के के मेनन, बाबिल खान, आर माधवन और दिव्येंदु ने उन चार लोगों का किरदार अदा किया है जिन्होंने भोपाल के लोगों को मौत के मुंह से निकाला था. इस सीरीज का ट्रेलर देख यकीनन आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. नेटफ्लिक्स की ये वेब सीरीज दिवाली के बाद 18 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढ़ें– Salman Khan की टाइगर 3 एडवांस बुकिंग में गाड़ रही झंडे, अब तक बिके इतने टिकट; क्या ‘पठान’ को देगी मात?
पत्रकार के किरदार में दिखेंगे ‘संदीप भईया’
‘द रेलवे मेन’ में एक्ट्रेस जूही चावला भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं. ट्रेलर को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि एक्ट्रेस इस सीरीज में एक पॉलिटिशियन का किरदार निभाने वाली हैं. वहीं वेब सीरीज ‘एस्पिरेंट’ फेम एक्टर सनी हिंदुजा इस सीरीज में एक दमदार पत्रकार का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं.