दिवाली के मौके पर कई सरकार बैंक अपने कर्मचारियों के लिए बंपर गिफ्ट देने के साथ-साथ नगद भी देने का इंतजाम किया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने दिवाली से पहले अपने प्रत्येक कर्मचारी को 2,500 रुपये दिए हैं.
ये भी पढ़ें– पर्सनल लोन लेने से पहले लेंडर से कौन से सवाल पूछना चाहिए? ताकि न रहे कोई कन्फ्यूजन
इस बार दिवाली 12 नवंबर 2023 को देशभर में धूमधाम के साथ मनाई जाएगी. भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने दिवाली से पहले अपने प्रत्येक कर्मचारी को 2,500 रुपये दिए हैं. बता दें, 2023 की वार्षिक रिपोर्ट में यह बताया गया है कि स्टेट बैंक में 2 लाख से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं.
SBI ने जारी किया सर्कुलर
इसे लेकर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक सर्कुलर भी जारी किया था. जारी सर्कुलर के मुताबिक सभी कर्मचारियों को मिठाई और ड्राई फ्रूट्स के लिए कल्याण कोष से 2500 रुपये दिए गए हैं. SBI के 3 नवंबर के नोट में कहा गया है कि इस संबंध में, हम अनुशंसा करते हैं कि सर्कल और सीसी शाखाओं में प्रत्येक कर्मचारी को राष्ट्रपति के ग्रीटिंग कार्ड के साथ मिठाई, सूखे फल, हैम्पर्स और वाउचर दिए जाएं.
ये भी पढ़ें– Credit Card पर इस एक ट्रिक से बचाएं हजारों रुपये, ज्यादा ब्याज भरने से मिल जाएगी छुट्टी; जानें कैसे
PNB ने भी अपने कर्मचारियों को दिया तोहफा
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अलावा पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी दिवाली के मौके पर अपने सभी कर्मचारियों को 1,000 रुपये दिए हैं. इस संबंध में पंजाब नेशनल बैंक ने कहा कि दिवाली के मौके पर खुशियां बढ़ाने और अपने कर्मचारियों के अटूट समर्पण को व्यक्त करने के लिए हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने सभी को 1000 रुपये के ड्राई फ्रूट्स बांटे हैं. और चॉकलेट देने का फैसला किया है.
बता दें, PNB में 1 लाख से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने दिवाली मनाने के लिए हर कर्मचारी को 1,500 रुपये दिए हैं. जबकि इंडियन ओवरसीज बैंक ने 2,000 रुपये और केनरा बैंक ने 2,500 रुपये दिए हैं.
ये भी पढ़ें– बस 1999 में कर लें हवाई जहाज का सफर, ये कंपनी दे रही घूमने का मौका, त्योहारों में अपनों से मिलने के लिए उठाए फायदा
यूको बैंक बकाएदारों को नहीं देगा मिठाई
यूको बैंक ने 2 नवंबर को टॉप 10 डिफॉल्टर्स को मिठाई के पैकेट देने का फैसला वापस ले लिया. ये वो लोग हैं जिन्होंने अपना कर्ज नहीं चुकाया है. इससे पहले बैंक ने एक सर्कुलर जारी कर कहा था कि शीर्ष प्रबंधन ने कहा है कि अन्य ग्राहकों की तरह शाखा प्रबंधक को शीर्ष 10 डिफॉल्टरों से मिलना होगा और उन्हें मिठाई देनी होगी. जोनल प्रमुखों को यह भी सलाह दी गई है कि वे अपने जोन के शीर्ष 10 बकाएदारों से मिलें और उन्हें बधाई दें. बैंक ने कहा था कि ऐसे ग्राहकों से बात करने से उनके और बैंक के बीच की दूरी कम हो सकती है.