All for Joomla All for Webmasters
समाचार

SBI की योजनाओं के बारे में बताएंगे महेंद्र सिंह धोनी, भारतीय स्टेट बैंक ने बनाया ब्रांड एम्बेसडर

SBI Brand Ambassador Mahendra Singh Dhoni: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है.

नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है. बैंक ने एक बयान में कहा कि एसबीआई के ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर धोनी कई मार्केटिंग और प्रमोशनल कैंपेन में प्रमुख भूमिका निभाएंगे.

ये भी पढ़ें– Delhi AQI: घुटने लगा है दिल्ली का दम, एक्यूआई ‘बहुत खराब’ होकर 309 पर पहुंचा, नोएडा में हालात और बदतर

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने बयान में कहा कि धोनी में तनाव के समय में भी संयम बनाए रखने और स्पष्ट सोच और दबाव में तुरंत निर्णय लेने की काबिलियत है. यह उन्हें देशभर में अपने ग्राहकों और हितधारकों के साथ जुड़ने के लिए एसबीआई के साथ आदर्श विकल्प बनाती है. एसबीआई ने कहा कि यह सहयोग भरोसे और लीडरशिप के मूल्यों को दर्शाते हुए अपने ग्राहकों के साथ गहरे संबंध बनाने की बैंक की प्रतिबद्धता का प्रतीक है.

ये भी पढ़ें– जहरीली हवा को लेकर बिहार सरकार का बड़ा एक्शन, पराली जलाने वाले किसानों से नहीं होगी धान की खरीद

दिनेश खारा ने कही ये बात
एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा, “इस साझेदारी के साथ हमारा लक्ष्य विश्वास, अखंडता और अटूट समर्पण के साथ राष्ट्र और अपने ग्राहकों की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करना है.”

ये भी पढ़ें– PM Modi: दिवाली के मौके पर PM Modi का बड़ा तोहफा, देशभर के 51,000 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी

27 अक्टूबर को बढ़त के साथ बंद हुए थे SBI के शेयर
बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 27 अक्टूबर को एसबीआई का शेयर 2.53 फीसदी या 13.85 रुपये की बढ़त के साथ 561 रुपये पर बंद हुआ था. इस शेयर का 52 वीक हाई 629.65 रुपये है जबकि 52 वीक लो 499.35 रुपये है. भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन इस समय 5,00,670.73 करोड़ रुपये है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top