All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

Ayodhya news: राम मंदिर पर आतंकी हमले का खतरा, ATS और STF ने अयोध्या में डाला डेरा

Ayodhya-Ram-Temple-Ayodhya

Ayodhya news: भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर आतंकी हमला का खतरा मंडरा रहा है. खबर ये मिली है, कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और लश्करी जैसे कई आतंकी संगठन अयोध्या में हमले की फिराक में है.

ये भी पढ़ें– Diwali से पहले UP के 28 लाख सरकारी कर्मियों को मिली बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार ने दिया यह तोहफा

Ayodhya news: राम राजा की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पूरे देश में तेजी से चल रही है. इसी बीच सूत्रों के हवाले से यह भी खबर सामने आ रही है, कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पहले आतंकी हमले की प्लानिंग आतंकी संगठन द्वारा की गई है.  इसके चलते आईबी और जांच एजेंसियां भी  सतर्क हो गई है. इसके चलते अयोध्या की सुरक्षा भी बढ़ाई जाएंगी.  6 लेयर में होगी अयोध्या की सुरक्षा एटीएस और एसटीएफ के हवाले होगी अयोध्या की आकांक्षा रामकथा पार्क सुरक्षा बड़ी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स भी लगाई जाएगी. 

ये भी पढ़ें– Multi Allocation Fund: इन मल्टी एसेट एलोकेशन फंड ने दिया शानदार रिटर्न, दो दशक में सालाना रिटर्न 20 पर्सेंट से भी ज्यादा

खबर ये भी मिली है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और लश्करी जैसे कई आतंकी संगठन अयोध्या में हमले की फिराक में है.  अब तक यूपी एसटीएफ और एटीएस ने दर्जन भर आतंकियों को पकड़ा है बलरामपुर कौशांबी और अयोध्या के आसपास एक्टिव हुए आतंकियों की गिरफ्तारी हुई है. राम जन्म भूमि में केंद्रीय एजेंसी और प्रदेश की जांच एजेंटीयों ने अयोध्या में डाला डेरा डाल लिया है. 

ये भी पढ़ें– महंगाई भत्ता: केंद्र के बाद अब इन कर्मचारियों को दिवाली का बंपर तोहफा, 4% बढ़ा DA, नई दरें 1 जुलाई से लागू, बोनस भी मिलेगा

राम मंदिर उद्घाटन से पहले अयोध्या के किले को आभेद दुर्ग बनाया जाएगा. आतंकी संगठन की गतिविधियों पर जांच एजेंटीयों की निगाहें बनी हुई है. पाकिस्तानी हसीनाओं के जरिए और हनी ट्रैप के जरिए अयोध्या में घुसने की फराक में कई आतंकी संगठन जांच एजेंटीयों के रडार पर है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top