All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

Ayodhya News: राम मंदिर में नए पुजारियों की होगी नियुक्ति, मांगे गए ऑनलाइन आवेदन, जानें प्रवेश परीक्षा समेत पूरी भर्ती प्रक्रिया

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए नए अर्चकों की तैनाती के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा आवेदन मांगे गए हैं. प्रवेश परीक्षा के जरिए नए अर्चकों का चयन किया जाएगा और फिर उन्हें प्रशिक्षित कर भगवान की सेवा में लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें– Nithari Kand: मोनिंदर सिंह पंढेर जेल से हुआ रिहा, कड़ी सुरक्षा के बीच वकील के साथ रवाना

अयोध्या. अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट नए अर्चकों यानि पुजारियों की नियुक्ति करेगा. इसके लिए इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन के लिए अंतिम तारीख 31 अगस्त है. चयनित अभ्यर्थियों को 6 माह की ट्रेनिंग दी जाएगी, उसके बाद उन्हें प्रवेश परीक्षा भी देनी होगी.

ये भी पढ़ें– UPPCL News: यूपी के हर जिले में मीटर रीडिंग का काम करेंगी विद्युत सखियां, पावर कारपोरेशन ने कंपनियों को दिए निर्देश

दरअसल, जनवरी 2024 में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. उससे पहले ट्रस्ट की तरफ से भगवान रामलला के दैनिक श्रृंगार पूजन और भोग की व्यवस्था के लिए ने अर्चकों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर हैं. अयोध्या क्षेत्र के अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी.

ये भी पढ़ें– Election 2024: अगर बनवाना है Voter Card या मतदाता सूची में गड़बड़ है नाम-पता, इस तारीख से शुरू हो रहा अभियान; करना होगा ये काम

प्रवेश परीक्षा के माध्यम से अर्चकों का चयन किया जाएगा. जिसके बाद 6 महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान अर्चकों को 2000 रुपये पार्टी माह छात्रवृत्ति भी दी जाएगी. राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि आवेदकों की उम्र 20-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही आवेदक ने 6 माह की श्री रामनन्दनीय दीक्षा ली हो और गुरकुल शिक्षा पद्धति से पढ़ाई की हो. ट्रेनिंग के दौरान अर्चकों को रहने खाने की भी व्यस्था रहेगी. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद उत्कृष्ट अर्चकों की तैनाती राम मंदिर में की जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top