All for Joomla All for Webmasters
खेल

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल यदि बारिश में धुला तो क्या होगा? क्या इसके लिए रिजर्व डे है? फिर भी नतीजा नहीं निकला तो क्या होगा?

भारत का विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से सामना होगा. यह मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई में खेला जाएगा. यदि बारिश की भेंट यह मुकाबला चढ़ा तो फिर क्या होगा? क्या रिजर्व डे में खेला जाएगा सेमीफाइनल. यदि रिजर्व डे में भी बारिश ने खलल डाला तो फिर कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी? यहां जानिए सबकुछ.

नई दिल्ली. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) की सेमीफाइनल लाइन अप तय हो गए हैं. भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल का टिकट कटा चुकी हैं. सेमीफाइनल मुकाबले 15 नवंबर से खेले जाएंगे. भारतीय टीम का सेमीफाइनल में सामना न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) से होगा वहीं दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया (South Africa vs Australia) से टकराएगी. टीम इंडिया ने पॉइंट टेबल में टॉप पर रहते हुए अंतिम 4 में एंट्री मारी है वहीं साउथ अफ्रीका ने नंबर दो पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर रहते हुए नॉकआउट में पहुंची हैं. सबसे बड़ा सवाल अब ये है कि यदि सेमीफाइनल वाले दिन बारिश होती है तो फिर क्या होगा? क्या इसके लिए रिजर्व डे का प्रावधान है? यदि रिजर्व डे में भी नतीजा नहीं निकला तो फिर कैसे टीमें फाइनल में पहुंचेंगी. चलिए हम आपको बताते हैं.

ये भी पढ़ें– सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया की सारी टेंशन खत्म, द्रविड़ ने हर परेशानी का निकाला हल, वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर नजर

भारतीय टीम इस समय शानदार प्रदर्शन कर रही है. रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया जीत के रथ पर सवार है. विराट कोहली और रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का कहर लगातार जारी है. खिताब की प्रबल दावेदार टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं.

ये भी पढ़ें– WC: सेमीफाइनल में कौन दोहराएगा भुवनेश्वर वाला करिश्मा? 4 साल पहले रनों को तरसे थे बैटर, रोहित के पास है ट्रंप कार्ड

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में कौन सी 4 टीमें पहुंची हैं?

भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची हैं.

भारतीय टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में किस टीम से भिड़ेगी?

वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से है.

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल किन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा?

विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने साउथ अफ्रीका होगा.

ये भी पढ़ें– शुभमन गिल ODI Rankings में बने नंबर वन, फिर भी इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी से रह गए पीछे

भारतीय टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से कब और कहां भिड़ेगी?

भारतीय टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.

क्या आईसीसी विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है?

हां, आईसीसी ने विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे का प्रावधान रखा है.

यदि विश्व कप का सेमीफाइनल बारिश की वजह से 15 नवंबर को पूरा नहीं हो पाया तो फिर क्या होगा?

भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल 15 नंबर को पूरा नहीं हो पाया तो इसे अगले दिन रिजर्व डे में खेला जाएगा.

विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले का रिजल्ट यदि रिजर्व डे में भी नहीं निकला तो फिर क्या होगा?

विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले का रिजल्ट यदि रिजवर्ड में भी नहीं निकला तो उस स्थिति में पॉइंट टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top