All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

बचत के पैसे पर ब्याज और ओवरड्राफ्ट की सुविधा, पैसे निकालने को डेबिट कार्ड, 0 बैलेंस पर खुल जाएगा अकाउंट

rupee

प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत जीरो बैलेंस वाले अकाउंट खुलते हैं. इसमें आपको डेबिट कार्ड और ओवर ड्राफ्ट की सुविधा भी दी जाती है. जन धन योजना के तहत 2014 में खाते खुलना शुरू हुए थे.

नई दिल्ली. सरकार ने हर व्यक्ति का बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत जीरो बैलेंस के साथ लोग अपना अकाउंट खुलवा सकते थे. यह खाता किसी भी अन्य बचत खाते की तरह काम करता था. किसी भी बैंक में आप जन धन खाता खुलवा सकते थे. इस खाते का इस्तेमाल सरकार मुख्यत: सरकारी आर्थिक मदद सीधे लोगों तक पहुंचाने के लिए करती है.

ये भी पढ़ें– Ration Card: राशन कार्ड धारकों के ल‍िए सौगात…म‍िलेगा सरसों का तेल-चीनी, 450 रुपये में गैस स‍िलेंडर

इसे 2014 में शुरू किया गया था. इस खाते में आपको चेक बुक, पासबुक, दुर्घटना बीमा के अलावा ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है. ओवरड्राफ्ट का मतलब यह है कि अगर आपके खाते में पैसे नहीं भी हैं तो भी आप इस सुविधा का इस्तेमाल कर 10,000 रुपये तक निकाल सकते हैं.

ये भी पढ़ें- घर खर्च के लिए चाहिए हर महीने पैसा तो कराएं ये वाली FD, कभी हाथ नहीं होगा तंग, मिलेगा शानदार ब्‍याज

ये भी पढ़ें– Credit Card Impact: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करने पर आपके CIBIL स्कोर पर क्या होता है असर?, जानें- यहां

50 करोड़ से अधिक खाते
अब तक इस योजना के तहत 50 करोड़ से अधिक खाते खोले जा चुके हैं. 2014 में लॉन्च के साथ ही इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इस साल अगस्त तक इन खातों में 2.03 लाख करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं. अन्य खातों से बेहतर यह इस मामले में भी है कि इसे खोलने के लिए आपको अकाउंट में पैसे की जरूरत नहीं है. अगर आपका खाता बैलेंस जीरो हो जाता है तो भी आपके ऊपर पैनल्टी नहीं लगाई जाएगी. आप इस खाते के बल पर बैंक से उधार ले सकते हैं. आप इस खाते में अपनी पेंशन भी मंगा सकते हैं. साथ ही आपको इस खाते में जमा राशि पर ब्याज भी मिलता है.

ये भी पढ़ें– Secure Online Payments Tips: त्योहारी सीजन में सुरक्षित तरीके से करें ऑनलाइन पेमेंट, यहां जानें क्या है तरीका?

और क्या मिलती है सुविधाएं
आपको जन धन खाते के तहत डेबिट कार्ड दिया जाता है ताकि आप एटीएम से भी पैसा निकाल सके. इसके अलावा आपको 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाता है. साथ ही 30,000 रुपये का लाइफ कवर दिया जाता है.

कैसे खुलवाएं खाता
आप किसी भी बैंक में जाकर यह खाता खुलवा सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक द्वारा दिया जाने वाला एक फॉर्म भरना होगा. साथ ही आपको पहचान पत्र की फोटो कॉपी भी जमा करानी होगी. वैसे तो कोई भी नागरिक इस खाते खुलवा सकता है लेकिन इसका मकसद पिछड़े तबकों को बैंक अकाउंट की सुविधा देना है, नतीजतन उनके लिए यह अकाउंट बिलकुल सही फैसला साबित हो सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top