All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

World Pneumonia Day: कई तरह के होते हैं निमोनिया, सबके अलग-अलग हैं लक्षण, लेकिन जीवन के लिए संकट है यह बीमारी

World Pneumonia Day 2023: निमोनिया बहुत खराब बीमारी है. निमोनिया के लक्षण सर्दी-जुकाम के लक्षण से मिलते जुलते हैं, इसलिए इसकी पहचान बेहद जरूरी है.

World Pneumonia Day 2023: निमोनिया बेहद गंभीर है. प्रदूषण और सर्दी के इस मौसम में यह और भी ज्यादा गंभीर होने लगता है. इसलिए कुछ लोग निमोनिया को सर्दी-जुकाम समझ लेते हैं जिसका गंभीर खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. निमोनिया सांस से संबंधित खतरनाक बीमारी है जिसमें फ्लूड फेफड़े में भरने लगता है. निमोनिया के कई कारण होते हैं और इन सबमें अलग-अलग लक्षण दिखाई दे सकते हैं. क्लीवलैंड क्लिनिक की रिपोर्ट के मुताबिक बैक्टीरिया, फंगस और वायरस तीनों सूक्ष्मजीवों के कारण संक्रमित हो सकता है. निमोनिया गंभीर होने पर सांस लेना मुश्किल हो जाता है. यह कोविड 19 और फ्लू की तरह ही लक्षण दिखाते हैं लेकिन जब सांस से संबंधित गंभीर परेशानी हो जाए तो यह निमोनिया के संकेत हो सकते हैं. इसलिए निमोनिया को अन्य बीमारियों से अलग कर पहचानना जरूरी है.

ये भी पढ़ें– शरीर को हिला देती है कैल्शियम की कमी, कम या ज्यादा नहीं, हर रोज है इतने की जरूरत

बैक्टीरियल निमोनिया के लक्षण

  • 1. बहुत तेज बुखार जो 105 तक पहुंच सकता है.
  • 2. पीला, हरा या खूनी कफ.
  • 3.बहुत अधिक थकान.
  • 4.सांस लेने में दिक्कत या दम फूलना.
  • 5.पसीना या बहुत अधिक ठंड.
  • 6.छाती में दर्द, पेट में दर्द खासकर जब खांस रहे हों या गहरी सांस ले रहे हो.
  • 7. भूख की कमी.
  • 8. स्किन, नाखून या होंठ पर नीला पड़ जाना.
  • 9. दिगभ्रम या कंफ्यूजन.

वायरल निमोनिया के लक्षण

  • 1. सूखी खांसी.
  • 2. सिर दर्द.
  • 3. मांसपेशियों में दर्द.
  • 4. बहुत अधिक थकान और कमजोरी.

ये भी पढ़ें– खांसी के इन लक्षणों को फ्लू समझने की भूल न करें, हो सकती है टीबी की बीमारी, जानें दोनों में बेसिक अंतर

बच्चों में निमोनिया के लक्षण

  • 1. बुखार, ठंड, असहजता, पसीना आना या स्किन लाल हो जाना.
  • 2. कफ, सांस लेने में दिक्कत, जोर से सांस चलना.
  • 3. उल्टी, थकान, एनर्जी की कमी.
  • 4.सांस लेते समय आवाज में घरघराहट.
  • 4.पेशाब की मात्रा में कमी.
  • 5.पहले से अधिक रोना.
  • 6. ज्यादा रोना.
  • 7. खाने में दिक्कत.

बुजुर्ग में निमोनिया की दिक्कत

  • 1. अचानक दिमाग हालत में परिवर्तन.
  • 2. भूख चली जाना.
  • 3. बहुत अधिक थकान.

ये भी पढ़ें– दवा खाने के बाद भी नहीं मिल रहा पुराने दर्द और थकान से छुटकारा, तुरंत करें यह काम, मिलेगा चमत्कारी फायदा

किसको निमोनिया का खतरा ज्यादा

  • 1. 65 साल से अधिक और 2 साल से कम उम्र के बच्चे को निमोनिया का खतरा ज्यादा है.
  • 2. जिन लोगों को हार्ट और लंग्स से जुड़ी समस्या है या अस्थमा है.
  • 3. जिन लोगों को खाना निगलने में परेशानी होती है. पर्किंसन, स्ट्रोक, डिमेंशिया वाले लोगों को.
  • 4. ज्यादा समय से अस्पताल में रहने वाले लोगों को.
  • 5. स्मोकिंग करने वाले लोगों को.
  • 6.प्रेग्नेंट महिलाओं को.
  • 7. जिन लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है.

फ्लू और निमोनिया में अंतर

हालांकि यह सच है कि कोल्ड-फ्लू वाले लक्षण और निमोनिया के लक्षण में बहुत कुछ समानताएं होती है. इसलिए इसकी जांच होनी जरूरी है. चूंकि निमोनिया जीवन के लिए बहुत जल्दी खतरा पैदा कर देता है, इसलिए इस स्थिति में जल्दी अस्पताल पहुंचना जरूरी है. हालांकि निमोनिया की स्थिति में कुछ लक्षण कोल्ड एंड फ्लू से अलग हो सकता है. निमोनिया में छाती में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होती है जो आमतौर पर फ्लू में कम होता है. निमोनिया में बुखार बहुत तेज होता है और पीला या हरा कफ निकलता है. वहीं थूकने पर म्यूकस निकलता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top