All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

खांसी के इन लक्षणों को फ्लू समझने की भूल न करें, हो सकती है टीबी की बीमारी, जानें दोनों में बेसिक अंतर

Flu Cough and TB cough: सर्दी के मौसम में फ्लू आम बात है. फ्लू में खांस-सर्दी होती है. लेकिन कई बार टीबी वाली खांसी को भी लोग फ्लू समझ बैठते हैं. इसलिए दोनों में बेसिक अंतर को जानना जरूरी है.

Flu Cough and TB cough: टीबी बेहद गंभीर बीमारी है जिसमें शरीर अंदर ही अंदर खोखला होने लगता है. अगर इसका समय पर इलाज नहीं किया गया तो मौत निश्चित है. इसके लिए यह भी जरूरी है कि टीबी की पहचान जल्दी हो. आमतौर पर सर्दी के मौसम में लोगों को सर्दी-जुकाम लग ही जाती है. क्योंकि यह मौसम वायरल का ही होता है. इसमें वायरल फ्लू में सर्दी-जुकाम-खांस और बढ़ जाती है. फ्लू में भी कफ और खांसी होती है जबकि टीबी की बीमारी में भी कफ के साथ खांसी होती है. ऐसे में इस परेशानी को कभी-कभी फ्लू समझकर लोग डॉक्टर के पास नहीं जाते लेकिन इस तरह की खांसी टीबी भी हो सकता है. इसलिए दोनों के बेसिक अंतर को जानना जरूरी है.

ये भी पढ़ें शरीर को हिला देती है कैल्शियम की कमी, कम या ज्यादा नहीं, हर रोज है इतने की जरूरत

कैसे समझें कि फ्लू का कफ है

सेंटर फॉर डिजीज एंड प्रिवेंशन की रिपोर्ट के मुताबिक फ्लू के कफ में भी छाती के अंदर कफ भर जाता है. इसके साथ ही गले में सूजन होने लगती है. इसके कारण खांसते या निगलते समय गले में दर्द भी होने लगता है. वहीं नाक से पानी बहना फ्लू का सबसे बड़ा लक्षण है. मसल्स और बॉडी में ऐंठन के साथ सिर दर्द भी करता है. कुछ लोगों में फ्लू के साथ डायरिया, उल्टी और मतली भी हो सकती है. हालांकि यह भी जानना होगा कि फ्लू में बुखार सभी को हो, इसकी कोई गारंटी नहीं है. कुछ लोगों को बिना बुखार फ्लू लग सकता है.

ये भी पढ़ेंडायबिटीज का सबसे बड़ा दुश्मन है यह हरा पत्ता, खून में बढ़े शुगर को चूसकर निकाल देगा बाहर ! जानें एक्सपर्ट की राय

कैसा होता है टीबी का कफ

टीओआई की खबर के मुताबिक टीबी के कफ को पहचानना आसान है. फ्लू में जो कफ होता है वह कुछ दिनों या एक सप्ताह के अंदर खत्म हो जाता है लेकिन टीबी का कफ जल्दी नहीं जाता है. अगर तीन सप्ताह से ज्यादा छाती में कफ भरा रहता है और इसके साथ खांसी हो रही है तो यह टीबी का सबसे प्रमुख लक्षण है. अगर कफ या म्यूकस या बलगम के साथ खून भी आने लगे तो टीबी होने की प्रबल आशंका है. ऐसी स्थिति में देर न करें, तुरंत डॉक्टर के पास जाएं क्योंकि टीबी का अगर जल्दी पता लग जाए तो इसे ठीक करना बहुत आसान होता है.

ये भी पढ़ेंबढ़ती उम्र को झटककर दूर भगा देती है प्याज, विटामिन-मिनरल की खान, कई रोगों में फायदेमंद

टीबी के अन्य लक्षण

कफ और खांसी के अलावा टीबी की बीमारी में धीरे-धीरे नए-नए लक्षण जुड़ते जाते हैं. जब इंफेक्शन बढ़ता है तो शरीर में हमेशा थकान होने लगती है, किसी काम में मन नहीं लगता. वहीं रात में भी पसीना आने लगता है या शरीर का तापमान बढ़ जाता है. इन सबके अलावा भूख न लगना, वजन में कमी, सिर दर्द, गर्दन में स्टीफनेस, पैरों और चेहरे पर रैशेज, ज्वांइट में सूजन, कंफ्यूजन, पेशाब का रंग मटमैला जैसे कई लक्षण सामने आते हैं.

टीबी से कैसे बचें

टीबी की बीमारी बैक्टीरिया से होती है. इसके बैक्टीरिया हवा में बहुत देर तक बने रहते हैं. इसलिए घरों में सही तरीके से वेंटिलेशन का होना जरूरी है. नेचुरल लाइट टीबी के बैक्टीरिया को मार देते हैं. इसलिए घर में सही तरीके से रोशनी का बंदोबस्त करें. वहीं बाहर निकलने पर मुंह को ढक कर निकले.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top