नई दिल्ली. बैंक ऑफ बड़ौदा ने अधिक ग्राहकों को लुभाने के लिए स्पेशल बैंक अकाउंट की शुरुआत की है. फेस्टिव सीजन में इस अकाउंट के शुरू होने से लोगों को राहत भी मिलने की उम्मीद है. दरअसल, इस खाते में किसी को भी मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है. आमतौर पर अगर किसी बैंक में आपका बचत खाता है तो आपको कुछ-न-कुछ न्यूनतम बैलेंस रखना ही होगा. न्यूनतम रकम हर बैंक द्वारा अपने स्तर पर तय की जाती है.बैंक ऑफ बड़ौदा के इस खाते में ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से कुछ और सेवाएं भी दी जा रही है. अगर आप तिमाही आधार पर एक बहुत मामूली मिनिमम बैलेंस मेंटेन करते हैं तो आपको लाइफटाइम के लिए फ्री रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड दिया जाता है. इसका इस्तेमाल आप किसी भी एटीएम मशीन से अपने अकाउंट में पड़ा कैश निकालने के लिए कर सकते हैं.ये भी पढ़ें- मॉर्डन रिटेल स्टोर खोलकर कमाएं लाखों, सरकार करेगी मदद, गांव में युवाओं के लिए बेस्ट ये बिजनेसक्या-क्या हैं खासियतेंइस अकाउंट को 10 साल से अधिक का कोई भी शख्स खोल सकता है. 10-14 वर्ष के खाताधारकों के खाते में बाकाया शेष राशि 10,000 रुपये से अधिक नहीं हो सकती हैं. बात करें रुपे प्लेटिनम कार्ड के लिए मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की तो तिमाही आधार पर मेट्रो शहरों में 3000 रुपये, छोटे शहरों में 2000 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में 1000 रुपये खाते में रखकर इसे लिया जा सकता है. ध्यान दें कि अगर कार्ड के लिए मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं हो पाता तो सालाना जुर्माना देना होगा. आपको इस खाते में एक 30 पन्नों की चेकबुक फ्री मिलेगी. हर साल केवल 30 पन्ने की चेकबुक ही फ्री होगी, उसके बाद आपको इसके लिए पैसे देने होंगे.उठाएं फायदा बैंक ऑफ बड़ौदा का इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड, फैशन, लाइफस्टाइल, स्वास्थ्य, ड्यूरेबल्स और कंज्यूमर समेत कई क्षेत्र के कंपनियों के साथ टाई-अप किया हुआ है. आप बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का फायदा इन कंपनियों के साथ टाई-अप का लाभ लेने के लिए कर सकते हैं. यह लाभ फेस्टिव ऑफर के तहत लिए जा सकेंगे जिसकी वैद्यता इस साल 31 दिसंबर तक है. आप रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, मेकमायट्रिप, अमेजन, बुकमायशो और मिंत्रा जैसे विभिन्न ऑनलाइन से भी छूट प्राप्त कर सकते हैं.
मिनिमम बैलेंस रखने का झंझट खत्म, इस सरकारी बैंक ने पेश किया नया अकाउंट
By
Posted on
Source :