Google vs Apple : बाजार प्रतिस्पर्धा यानी एंटीट्रस्ट मामले में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कोर्ट में बताया कि उनकी कंपनी को विज्ञापन से हुई कमाई का एक बड़ा हिस्सा ऐपल को दिया जाता है. यह भुगतान सफारी सर्च इंजन के इस्तेमाल को लेकर दिया जाता है.
ये भी पढ़ें– Gold Pricre Today: आज सोने के दाम में नहीं हुआ बदलाव, चांदी में ₹300 का उछाल, फटाफट चेक करें भाव
नई दिल्ली. गूगल और ऐपल को कौन नहीं जानता. एक दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन चलाता है तो दूसरे के पास मोबाइल का बड़ा साम्राज्य है. लेकिन, यह बात शायद ही कोई जानता होगा कि गूगल की बड़ी कमाई ऐपल ‘छीन’ लेता है. वह भी पूरे 36 फीसदी. टेक वर्ल्ड की इन दो दिग्गज कंपनियों का ये राज बहुत साल से छुपा हुआ था, जो अब आखिरकार बाहर आ गया है. आखिर क्यों गूगल को अपनी कमाई का 36 फीसदी हिस्सा ऐपल को देना पड़ता है?
यह खुलासा किसी और ने नहीं, बल्कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने खुद किया है. उन्होंने एक मामले को लेकर कोर्ट में आकर बताया कि गूगल एड यानी विज्ञापन से होने वाली अपनी कमाई का 36 फीसदी हिस्सा ऐपल को देता है. यह कमाई ऐपल के सफारी ब्राउजर का इस्तेमाल करने वाले यूजर की ओर से आती है. ब्लूमबर्ग ने एक हालिया रिपोर्ट में बताया है कि वॉशिंगटन के जस्टिस डिपार्टमेंट में एक ट्रायल के दौरान यह खुलासा हुआ है.
क्यों ऐपल करती है भुगतान
अल्फाबेट (गूगल की पैरेंट कंपनी) के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी ट्रायल के दौरान कंफर्म किया.
ये भी पढ़ें– दिग्ग्ज एनबीएफसी Bajaj Finance को RBI का बड़ा झटका, बाजार खुलने पर शेयर पर रखें नजर
उन्होंने कहा कि एड से आने वाली कमाई का 36 फीसदी हिस्सा ऐपल को दिया जाता है. गूगल और ऐपल के बीच पिछले कुछ समय से एंटीट्रस्ट का मामला चल रहा है. किसी ने आरोप लगाया था कि गूगल बाजार पर अपना एकाधिकार बनाए रखने के लिए ऐपल जैसी कंपनी को करोड़ों रुपये देती है. आरोप में कहा गया था कि ऐपल के आईफोन, आईपैड, मैक जैसे डिवाइस पर करोड़ों यूजर्स सफारी सर्च इंजन का इस्तेमाल करते हैं, जिससे गूगल को मार्केट में डोमिनेंट करने का मौका मिलता है.
कितने पैसे दिए गूगल ने
साल 2021 में न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया था कि गूगल ने ऐपल को करीब 18 अरब डॉलर (1.5 लाख करोड़ रुपये) का भुगतान डिफॉल्ट सर्च इंजन सफारी के लिए किया था. हालांकि, इसका गूगल की ओर से इस पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया गया. पिछले सप्ताह एंटीट्रस्ट मामले को लेकर गूगल और ऐपल ने बाकायदा अपना पक्ष रखा. कंपनी ने कोर्ट को बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि सफारी के जरिये गूगल को कितने विज्ञापन की कमाई होती है. हालांकि, अगर 36 फीसदी रकम मानी जाए तो यह अरबों डॉलर होगी. 2022 में कंपनी का कुल राजस्व 279.8 अरब डॉलर रहा था, जिसमें से ज्यादातर हिस्सा विज्ञापन से आया था.
ये भी पढ़ें– मुकेश अंबानी की नई कंपनी संभालेंगी ईशा अंबानी, इन दो नामों को भी RBI ने दी मंजूरी
क्या बोले सुंदर पिचाई
कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने बताया कि उनकी कंपनी विज्ञापन से हुई कमाई का 36 फीसदी हिस्सा गूगल को भुगतान करती है. पिचाई एपिक गेम्स की ओर से दाखिल एक मुकदमे में यह जानकारी दे रहे थे. पिचाई ने कहा, गूगल पूरी पारदर्शिता के साथ ऐपल से प्रतिस्पर्धा करती है और उसने अपने ट्रैफिक को बनाए रखने के लिए 2022 में करीब 49 अरब डॉलर खर्च किया था. जब उनसे यह पूछा गया कि गूगल आखिर ऐपल जितना पैसा अपने एंड्रॉयड हार्डवेयर पार्टनर सैमसंग को क्यों नहीं देती, तो पिचाई ने कहा कि अभी उन्हें इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है.