All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

Ayushman Card 2023 : यूपी के इस जिले मे आयुष्मान कार्ड बनवाने में चल रही जमकर मनमानी, डीएम यह था आदेश

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : आयुष्मान कार्ड बनाने में जिले की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हो रहा है। जरूरतमंदों को पांच लाख रुपये तक का इलाज इस कार्ड से निश्शुल्क मिले इसके लिए डीएम उमेश प्रताप सिंह खुद गंभीर है।

जिस वजह से उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग में पंचायतीराज विभाग, शिक्षा, महिला बाल विकास विभाग, पूर्ति विभाग आदि को भी लगाया ताकि जल्द से जल्द शतप्रतिशत पात्रों के कार्ड बनाए जा सके लेकिन उसके बाद भी प्रदेश स्तर पर जिले की कार्ड बनाने की रैंकिंग 54 जबकि मंडल में चौथे स्थान पर है।

ये भी पढ़ें– खुशखबरी! उत्‍तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों से 5 पाइप के जरिए हुआ संपर्क, हर घंटे कितनी हो रही खुदाई? जानें

जबकि गत वर्ष शाहजहांपुर प्रदेश में 18 वें स्थान पर पहुंच गया था। ऐसे में इस साल स्थिति और बेहतर होने की उम्मीद थी लेकिन उसके उलट रैंकिंग और ज्यादा खराब हो गई।

डीएम ने जिन विभागों को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग में लगाया था वह मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं। डीएम के आदेश को भी बेअसर करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। ऐसे में अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. पुष्पा पंत ने जब शुक्रवार को जिले में समीक्षा बैठक की तो उन्होंने भी कार्ड बनाने में हो रही लापरवाही पर नाराजगी जताई थी।

ये भी पढ़ें– आज से आम लोग देख सकेंगे दिल्‍ली ट्रेड फेयर, क्‍या है टिकट की कीमत? कहां मिलेगी? जानिए पूरी डिटेल

स्वयं भी बना सकते है कार्ड

लाभार्थी स्वयं भी आयुष्मान एप डाउनलोड कर कार्ड बना सकता है, लेकिन उसके बाद भी इसके प्रचार-प्रसार पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इन दिनों त्योहार की वजह से बाहर नौकरी करने वाले भी अपने घर आये है। यदि हर विभाग की ओर से कार्ड बनाने को लेकर ध्यान दिया जाए तो निश्चितताैर पर जिले की स्थिति बेहतर हो सकेगी।

ये भी पढ़ें– Elon Musk को फिर मिली मंजूरी, कल लॉन्च होगा Starship, मंगल पर जाएगा ‘इंसान’

राशन कार्ड धारकों के भी बन रहे कार्ड

जिन राशन कार्ड धारकों के छह या उससे अधिक यूनिट है तो उन्हें भी अब इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। जिले में ऐसे पात्रों के भी कार्ड बनाए जा रहे है।

जिले में आयुष्मान कार्ड की स्थिति

– 12 लाख 70 हजार 293 लाभार्थी अब तक थे।

– 8 लाख 13 हजार 406 कार्ड बन चुके है।

– 46 हजार लाभार्थी इलाज कर चुके है।

शतप्रतिशत लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने है। जिन विभागों को कार्ड बनवाने में सहयोग करने के लिए जिम्मेदारी मिली है उनसे भी लगातार संवाद किया जा रहा है ताकि जिले की स्थिति इस मामले में प्रदेश स्तर पर सबसे बेहतर हो सके।

डा. आरके गौतम, शाहजहांपुर

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top