All for Joomla All for Webmasters
समाचार

जब ट्रेन में बुकिंग शुरू होती है तो सबसे पहले और आखिरी में कौनसी सीट बुक होती है?

Railway

इंडियन रेलवे दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, इससे हर रोज़ लाखों करोड़ों लोग एक जगह से दूसरी जगह ट्रैवेल करते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि भारतीय रेलवे हर रोज 13169 ट्रेन चलाती है, इसके बाद भी अगर आपको ऐन मौके पर किसी ट्रेन में कंफर्म टिकट चाहिए तो इसके लिए आपको बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसा ही कुछ होता है जब आप ट्रेन में पसंदीदा सीट चाहते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि ट्रेन में सबसे पहले और सबसे बाद में कौन सी सीट बुक होती है.

ये भी पढ़ें–दुनिया की सबसे ताकतवर स्पेसएक्स स्टारशिप का दूसरा टेस्ट भी फेल, मस्क की कंपनी बोली-भविष्य की सफलता के लिए काफी सीख मिली

ट्रेन में पसंदीदा सीट कैसे मिलती है

किसी भी ट्रेन में सीटों की टोटल संख्या उस ट्रेन के कोच की संख्या पर निर्भर करता है. एक कोच में औसतन 72 से 110 सीटें होती हैं. थर्ड एसी और स्लीपर कोच के सीटों में पांच प्रकार होते हैं. पहला लोअर बर्थ, दूसरा मिडिल बर्थ, तीसरा अपर बर्थ, चौथा साइड लोअर बर्थ और पांचवां साइड अपर बर्थ. इसमें लोगों की अपनी पसंद होती है कि वह किस सीट पर बैठ कर या लेट कर अपनी यात्रा पूरी करेंगे. अगर आपको अपनी पसंदीदा सीट चाहिए तो आपको अपनी टिकट बुक करते समय एक काम करना होगा.

ये भी पढ़ें– खुशखबरी! उत्‍तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों से 5 पाइप के जरिए हुआ संपर्क, हर घंटे कितनी हो रही खुदाई? जानें

दरअसल, जब आप ट्रेन की टिकट बुक कर रहे होते हैं तो बुकिंग के समय ही सीट प्रिफ्रेंस का ऑप्शन आता है. यहां से आप अपनी मनपसंद की सीट बुक कर सकते हैं. हालांकि, यहां अपनी पसंदीदा सीट चुनने के बाद भी ये तय नहीं होता कि आपको वही सीट मिले. सीट तभी मिलती है जब आपके टिकट बुक करते समय ट्रेन में कई सीटें खाली हों.

ये भी पढ़ें–31 दिसंबर से ऑनलाइन पेमेंट पर रोक! बंद होंगी गूगल पे, पेटीएम और फोनपे UPI आईडी, जानें क्यों?

पहली और अंतिम सीट कौन सी होती है

ट्रेन में कौन सी सीट पहले बुक होती है और कौन सी अंतिम में इस पर कोई नियम नहीं है. हां, ये जरूर है कि जब भी कभी मैंने सीट बुक की है और वो वेटिंग से कंफर्म हुई है तो ज्यादातर मुझे गेट के पास वाली सीट मिली है या फिर मिडिल सीट. इससे मुझे जो समझ आता है वो ये है कि सीट बुक करते समय ज्यादातर लोग प्रिफ्रेंस वाला ऑप्शन भर देते हैं, इस वजह से जो सीटें बच जाती हैं उन्हीं में से रैंडम हमें कोई सीट मिल जाती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top