CBSE Board Exam 2024 Date Sheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स बेसब्री से बोर्ड एग्जाम डेटशीट 2024 का इंतजार कर रहे हैं. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी की जाएगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को एग्जाम्स का पूरा शेड्यूल जरूर पता होना चाहिए.
नई दिल्ली (CBSE Board Exam 2024 Date Sheet). सीबीएसई बोर्ड परीक्षा फरवरी 2024 में शुरू होगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर पूरा शेड्यूल जारी करेगा (CBSE Exams 2024). सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स अपनी डेटशीट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी होती है. ऐसे में इसकी डेटशीट तैयार करते समय कई बातों का ख्याल रखना पड़ता है. भारत के साथ ही अन्य देशों में पड़ने वाले त्योहारों, मौसमी छुट्टियों व प्रतियोगी परीक्षाओं के शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट तैयार की जा रही है.
कब होगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा?
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 10 अप्रैल 2024 के बीच होगी. इस साल सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 55 दिनों तक चलेगी (CBSE Board Exam 2024 Date). सेशन के शुरुआत में ही इसकी जानकारी cbse.gov.in पर अपलोड कर दी गई थी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अगले कुछ दिनों में 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जारी कर सकता है.
ये भी पढ़ें– Board Exam 2024 Date: CBSE, यूपी, बिहार और अन्य बोर्ड के 10वीं 12वीं के एग्जाम टाइम टेबल का लेटेस्ट अपडेट
नोट करें सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स कुछ जरूरी तारीखें नोट कर सकते हैं-
प्री बोर्ड परीक्षा- सीबीएसई 10वीं और 12वीं प्री बोर्ड परीक्षाएं स्कूल स्तर पर आयोजित की जाती हैं. इसके लिए स्कूलों के पास फिलहाल पर्याप्त समय है. ज्यादातर स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा दिसंबर 2023 से जनवरी 2024 के बीच होगी.
प्रैक्टिकल परीक्षा- सीबीएसई के विंटर बाउंड स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा के लिए 14 नवंबर से 14 दिसंबर 2023 तक का समय दिया गया है (CBSE Board Practical Exam 2024). इसके बाद इन स्कूलों में विंटर ब्रेक शुरू हो जाएगा. वहीं, अन्य स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी 2024 से शुरू होगी.
मुख्य बोर्ड परीक्षा- सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा 15 फरवरी से 10 अप्रैल 2024 के बीच होगी (CBSE 10 12 Exam 2024). पिछले साल भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई थी. इसके लिए एग्जाम सेंटर भी तय किए जाएंगे.
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट- सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 खत्म होने के बाद आंसर कॉपी का मूल्यांकन प्रोसेस शुरू हो जाएगा (CBSE Board Result 2024). उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड मई में ही रिजल्ट जारी कर देगा. इससे अगला सेशन समय पर शुरू करने में मदद मिलेगी.