All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

Delhi Nursery Admission 2024-25: यहां जानें नर्सरी के एडमिशन से जुड़ी हर एक डिटेल, मिलेंगे सारे जवाब, नहीं होगी कोई चूक

school

Delhi Nursery Admission 2024-25: दिल्ली के प्राइवेट गैर-सहायता व मान्यता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गए हैं. एडमिशन से जुड़ी हर एक डिटेल इस खबर में दी गई है. अभिभावक सभी जानकारी को अच्छे से पढ़ने के बाद ही अपने बच्चों एडमिशन के लिए अप्लाई करें.

Delhi Nursery Admission 2024-25: शिक्षा निदेशालय (DoE) ने 23 नवंबर, 2023 को दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024-25 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है. ध्यान रहे कि दिल्ली नर्सरी  एडमिशन 2024 जनरल कैटेगरी के छात्रों के लिए प्राइवेट गैर-सहायता व मान्यता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी (Nursery), केजी (KG) और कक्षा 1 (Class 1st) में एडमिशन के लिए शुरू है. जो माता-पिता अपने बच्चों को दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024 25 के लिए रजिस्टर करना चाहते हैं, उन्हें रजिस्ट्रेशन और एप्लिकेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए इस ऑफिशियल वेबसाइट edudel.nic.in पर विजिट करना होगा. वहीं, दिल्ली नर्सरी एडमिशन फॉर्म 2024-25 को भरने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर, 2023 तय की गई है.

ये भी पढ़ें– Board Exam 2024 Date: CBSE, यूपी, बिहार और अन्य बोर्ड के 10वीं 12वीं के एग्जाम टाइम टेबल का लेटेस्ट अपडेट

दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024-25 के जरिए इन कक्षाओं में मिलेगा एडमिशन

दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024-25 प्राइवेट गैर-सहायता व मान्यता प्राप्त स्कूलों में शुरू हुए हैं. इस एडमिशन प्रोसेस के जरिए दिल्ली में रहने वाले माता-पिता अपने बच्चों को प्रीस्कूल या किंडरगार्टन में इनरोल करते हैं. एडमिशन के सेलेक्शन क्राइटेरिया की बार करें, तो इसमें घर से स्कूल की दूरी, बच्चे की आयु सीमा (Age Limit), या आर्थिक रूप से वंचित वर्ग जैसी विशिष्ट श्रेणियां शामिल हैं. एंट्री लेवल के एडमिशन के लिए एडमिशन कैलेंडर, साथ ही एप्लिकेशन गाइडलाइंस, ओपन सीटों के लिए अक्टूबर में जारी किए गए थे. साथ ही यह गाइडलाइंस ईडब्ल्यूएस (EWS), डीजी (DG) और सीडब्ल्यूएसएन (CWSN) कैटेगरी के लिए भी जारी हुई थीं. इसके अलावा बता दें कि स्कूलों को जनवरी तक अपनी एडमिशन आवश्यकताओं को पोस्ट करना होगा, जिस पर उन्हें चुने गए उम्मीदवारों की प्रारंभिक लिस्ट और प्रत्येक उम्मीदवार द्वारा प्राप्त किए गए अंकों का खुलासा करना होगा.

नॉन रिफंडेबल फीस के साथ पूरा करें एप्लिकेशन प्रोसेस
दिल्ली नर्सरी  एडमिशन 2024-25 के लिए माता-पिता शिक्षा निदाशालय की ऑफिशियल वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर 25 रुपये नॉन रिफंडेबल फीस जमा करके अपने बच्चे का एप्लिकेशन प्रोसेस पूरा कर सकते हैं. अभिभावकों को दिल्ली नर्सरी एडमिशन फॉर्म 2024-25 को 15 दिसंबर 2024 तक जमा करना होगा. वहीं आयोग द्वारा पहली मेरिट लिस्ट निर्धारित समय के अनुसार अगले साल 12 जनवरी 2024 को जारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें– Scholarships 2023: स्कूल से लेकर कॉलेज तक के स्टूडेंट्स कर सकते हैं इन स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई, नोट कर लें जरूरी डिटेल

दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024-25 से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें

– एडमिशन – प्राइवेट गैर-सहायता व मान्यता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी (Nursery), केजी (KG) और कक्षा 1 (Class 1st) में एडमिशन
– दिल्ली नर्सरी एप्लिकेशन फॉर्म 2024 जारी होने की तारीख – 23 नवंबर 2023
– दिल्ली नर्सरी एप्लिकेशन फॉर्म 2024 को जमा करने की आखिरी तारीख – 15 दिसंबर, 2023
– बच्चे की डिटेल पोर्टल पर अपलोड करने की तारीख – 29 दिसंबर, 2023
– दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024 की पहली मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख – 12 जनवरी 2024
– दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024 की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख – 29 जनवरी 2024
– एडमिशन प्रोसेस बंद होने की तारीख – 08 मार्च, 2024 
– आवेदन करने की ऑफिशियल वेबसाइट – edudel.nic.in

दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024-25 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने हाल ही में दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024 के लिए एलिजिबिलिटी आवश्यकताओं को प्रकाशित किया है, जिसके अनुसार, प्राइवेट गैर-सहायता व मान्यता प्राप्त स्कूलों में 25% सीटें वंचित, आर्थिक रूप से कमजोर और विकलांग छात्रों के लिए आरक्षित हैं. इस बीच, दिल्ली में स्कूल अपनी प्राथमिकता मानदंड निर्धारित करने के लिए भी स्वतंत्र हैं. बता दें कि अगर बच्चे के माता-पिता उस स्कूल से पढ़ चुके हैं या उसके भाई-बहन वहां पढ़ते हैं, तो कुछ स्कूल बच्चों को अतिरिक्त अंक भी देते हैं. वहीं, सेलेक्शन प्रोसेस में बच्चे के घर की स्कूल से दूरी जैसी विशेषताएं भी शामिल की गई हैं.

दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024-25 के लिए आयु सीमा
शिक्षा निदेशालय, दिल्ली ने अपने ऑफिशियल नोटिफिकेशन में नर्सरी, केजी और कक्षा 1 के बच्चों के लिए आयु सीमा का भी उल्लेख किया है. जो माता-पिता अपने बच्चों का दाखिला दिल्ली प्रीस्कूल (Preschool), प्री-प्राइमरी (KG) और कक्षा-1 (Class 1st) में कराना चाहते हैं, उनकी उम्र 31 मार्च तक क्रमशः 3 साल, 4 साल और 5 साल होनी चाहिए. एडमिशन के लिए आयु में 30 दिनों तक की छूट नर्सरी, केजी और कक्षा 1 के छात्रों के लिए न्यूनतम और ऊपरी आयु सीमा में स्कूल के प्रमुख के स्तर पर प्रदान की जाएगी.

दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024-25 के लिए आयु मानदंड (Age Criteria) बहुत महत्वपूर्ण हैं और बच्चों को इन्हें पूरा करना होगा. नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए आयु मानदंड नीचे बताया गया है.

– प्री-स्कूल (नर्सरी) के लिए बच्चे की आयु 4 साल से कम होनी चाहिए.
– प्री-प्राइमरी (केजी) के लिए बच्चे की आयु 5 वर्ष से कम होनी चाहिए.
– कक्षा 1 के लिए बच्चे की आयु 6 वर्ष से कम होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें– Scholarships 2023: इन खास स्टूडेंट्स के लिए हैं ये स्कॉलरशिप, सेलेक्ट हुए तो हर साल मिलेंगे 50 हजार रुपये

ऐसे भरें दिल्ली नर्सरी एडमिशन फॉर्म 2024-25
सभी माता-पिता अपने बच्चों की ओर से नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके नर्सरी, केजी और क्लास 1 में एडमिशन के लिए दिल्ली नर्सरी एडनमिशन फॉर्म 2024-25 को ऑनलाइन भर सकते हैं.

स्टेप 1: शिक्षा निदेशालय, दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट www.edudel.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर दिए गए दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024 रजिस्ट्रेसन के लिंक को ढूंढें और उस पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब नर्सरी एडमिशन 2024-25 दिल्ली रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 4: यहां आप सभी आवश्यक जानकारी सही और ध्यानपूर्वक भर दें.
स्टेप 5: साथ ही आप मांगे गए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 6: अब आप अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 7: इसके अलावा आप भविष्य में उपयोग के लिए दिल्ली नर्सरी एडमिशन फॉर्म 2024 का प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लें.

दिल्ली नर्सरी प्रवेश 2024-25 के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
दिल्ली नर्सरी एडमिशन फॉर्म 2024-25 को ऑनलाइन भरते समय आपको कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को पोर्टल पर अपलोड करना होगा. दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट्स की एक लिस्ट नीचे दी गई है.

1. बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र.
2. माता-पिता के नाम पर जारी किया गया राशन कार्ड.
3. बच्चे या उसके माता-पिता का अधिवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate).
4. माता-पिता का वोटर आईडी कार्ड .
5. माता-पिता के नाम पर कोई उपयोगिता बिल या पते का प्रमाण (Adress Proof)
6. माता-पिता का आधार कार्ड

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top