All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

TATA TECH IPO: टाटा टेक की धमाकेदार लिस्टिंग, 1200 रु पर की शुरुआत, निवेशकों को मिला 140% रिटर्न

Tata Technologies Listing Price: टाटा ग्रुप (Tata Group) की वैश्विक इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट (ईआर एंड डी) कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) का शेयर आज स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हो गया।

ये भी पढ़ें- Stocks in News: आज फोकस में रहेंगे Tata Tech, Zomato, LIC, Adani Power, Nykaa समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन

बीएसई (BSE) पर कंपनी के शेयर ने 140 फीसदी प्रीमियम के साथ 1200 रु पर शुरुआत की है। जबकि इसके आईपीओ का फाइनल प्राइस 500 रु था। यानी निवेशकों को हर शेयर पर 700 रु की कमाई हुई है। यानी टाटा टेक ने लिस्टिंग पर निवेशकों का पैसा करीब ढाई गुना कर दिया।

लिस्टिंग के बाद रेट में आई कमी

टाटा टेक के शेयर में लिस्टिंग के बाद थोड़ी गिरावट आई है। ये इस बात का संकेत है कि जिन लोगों को शेयर मिले हैं उन्होंने प्रॉफिट बुकिंग यानी मुनाफा वसूलने के लिए इसके शेयरों में बिकवाली की है।

ये भी पढ़ें-  Tata Tech IPO की लिस्टिंग से पहले आई बुरी खबर, कंपनी के सबसे बड़े ग्राहक के शेयर 80% तक टूटे

करीब साढ़े 10 बजे बीएसई पर कंपनी का शेयर लिस्टिंग प्राइस (1200 रु) से 105.10 रु या 8.76 फीसदी की मजबूती के साथ 1305.05 रु पर है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल करीब 53000 करोड़ रु है।

कितना था ग्रे-मार्केट प्रीमियम

टाटा टेक का ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) 80-82 फीसदी चल रहा था, मगर उसके मुकाबले टाटा टेक का शेयर और भी अधिक प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 22 नवंबर को खुलकर 24 नवंबर को बंद हुआ था, जिसमें शेयरों का प्राइस बैंड 475 रु से 500 रु प्रति शेयर रहा।

ये भी पढ़ें-  Tata Tech के शेयर एलॉटमेंट का इंतजार , जानें स्टेटस चेक करने का तरीका, 410 रु पहुंचा GMP

टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को 69.43 गुना आवेदन मिले। इसके आईपीओ में रखे गए 4.5 करोड़ शेयरों के मुकाबले 312.65 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन किए गए।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top