All for Joomla All for Webmasters
वित्त

FD पर मिल रहा इतना ब्याज कि शेयर मार्केट भूल जाएंगे, जान लीजिए टॉप स्मॉल फाइनेंस बैंकों के रेट्स

नई दिल्ली : फिक्स्ड डिपॉजिट अपने पैसे को इन्वेस्ट करने का सबसे सुरक्षित तरीका है। अलग-अलग बैंक एफडी पर अलग-अलग ब्याज दरें (Interest Rates on FD) ऑफर करते हैं। ग्राहक एफडी करवाने के लिए हमेशा ऐसा बैंक खोजते हैं, जहां सबसे अधिक ब्याज मिल रहा हो।

ये भी पढ़ें– SBI में कितने साल की FD पर मिलेगा ज्‍यादा रिटर्न, 1, 2, 3, 5 और 10 सालों में 5 लाख के अमाउंट बढ़कर कितना हो जाएगा

आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के बाद से एफडी पर ब्याज दरें काफी बढ़ी हैं। ऐसे में लोगों का एफडी की तरफ आकर्षण भी बढ़ा है। आज हम उन स्मॉल फाइनेंस बैंकों के बारे में आपको बताएंगे जो एफडी पर 9 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक

यह बैंक आम जनता को एफडी पर 4 फीसदी से 8.60 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। 2 से 3 साल की अवधि वाली एफडी पर 8.60% की उच्चतम ब्याज दर ऑफर की जा रही है। नई दरें 7 अगस्त, 2023 से लागू होंगी।

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक FD रेट्स

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक सात दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 4.50 फीसदी से लेकर 9 फीसदी के बीच ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है। बैंक 1001 दिन की अवधि वाली एफडी पर 9% ब्याज दर ऑफर कर रहा है। साथ ही 1002 दिन से 3 साल तक की अवधि पर 7.65% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

ये भी पढ़ें– Piggy Bank की बजाय इस ‘गुल्‍लक’ में जमा कराएं बच्‍चों के पैसे, ₹500 महीने भी जमा किए तो ₹5000 से ज्‍यादा ब्‍याज में ही मिल जाएगा

बैंकएफडी रेट
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक4%-8.60%
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक4.50%-9%
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक3%-8.61%
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक3%-8.50%
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक3.75%-8.10%

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक FD रेट्स

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक सात दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली एफडी पर 3 फीसदी से लेकर 8.61 फीसदी के बीच ब्याज दरों की पेशकश कर रहै है। 750 दिन की अवधि वाली एफडी पर 8.61 फीसदी की उच्चतम ब्याज दर ऑफर की जा रही है। वहीं, 751 दिन से 30 महीने तक की अवधि वाली एफडी पर 8.15% की ब्याज दर ऑफर की जा रही है। ये दरें 28 अक्टूबर, 2023 से प्रभावी हैं।

ये भी पढ़ें– लोन पर 7% की ब्याज सब्सिडी, हर महीने कैशबैक, कमाल है मोदी सरकार की ये स्कीम

वरिष्ठ नागरिकों के लिए ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी रेट्स

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक सात दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली एफडी के लिए 4 फीसदी से 8.50 फीसदी के बीच ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। दो साल से लेकर तीन साल से कम तक की अवधि में परिपक्व होने वाले एफडी पर 8.50 फीसदी की उच्चतम ब्याज दर ऑफर की जा रही है। दरें 14 अप्रैल, 2023 से प्रभावी हैं।

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी रेट्स

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक सात दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली एफडी के लिए 3 फीसदी से 8.50 फीसदी के बीच ब्याज दर ऑफर कर रहा है। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक में दो से तीन साल के बीच परिपक्व होने वाले एफडी के लिए ब्याज दर 8.5 फीसदी है।

शिवालिक एसएफबी एफडी ब्याज दर

ये भी पढ़ें– Central Bank की खास डिपॉजिट स्‍कीम, 777 दिनों के लिए जमा कीजिए रकम, मिलेगा 7.55% का गारंटीड रिटर्न

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक सात दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 3.75 फीसदी से 8.10 फीसदी के बीच ब्याज दर ऑफर कर रहा है। बैंक दो साल से लेकर तीन साल से कम तक की अवधि में परिपक्व होने वाले एफडी पर 8 फीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। ये दरें 24 नवंबर, 2023 से प्रभावी हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top