आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए शुक्रवार को एक नई सुविधा की शुरुआत की है. अब इस प्राइवेट बैंक के ग्राहक अपने रूपे क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए बैंक ने रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई पेमेंट के साथ इंटीग्रेट किया है.
इन तरीकों के पेमेंट पर सुविधा
आईसीआईसीआई बैंक ने एक बयान में बताया कि अब उसके ग्राहक चाहे शॉपिंग कर रहे हों या किसी तरह के बिल का भुगतान कर रहे हों या पीओएस मशीन जैसे ऑफलाइन पेमेंट कर रहे हों, यूपीआई के माध्यम से अपने रूपे क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं. यह सुविधा पर्सन टू मर्चेंट पेमेंट के लिए है. इसके साथ यूजर्स को रिवार्ड पॉइंट के फायदे भी मिलेंगे.
लिंक कर सकते हैं ये क्रेडिट कार्ड
आईसीआईसीआई बैंक ने अपने रूपे क्रेडिट कार्ड पर यूपीआई ट्रांजेक्शन को सक्षम बनाने के लिए नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ गठजोड़ किया है. आईसीआईसीआई बैंक अभी अपने ग्राहकों को कई तरह के रूपे क्रेडिट कार्ड इश्यू कर रहा है, जिनमें आईसीआईसीआई बैंक कोरल रूपे क्रेडिट कार्ड, आईसीआईसीआई बैंक एचपीसीएल सुपर सेवर रूपे क्रेडिट कार्ड और आईसीआईसीआई बैंक रूबिक्स रूपे क्रेडिट कार्ड शामिल हैं. आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक इन क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में फ्लैट और पेंटहाउस खरीदने का शानदार मौका, पहली बार ऑनलाइन नीलामी कर रहा DDA, जानिए डिटेल
ऐसे करना होगा यूपीआई पेमेंट
आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक अपने आईमोबाइल पे ऐप से मर्चेंट का क्यूआर कोड स्कैन कर यूपीआई के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं. ग्राहक आईमोबाइल पे के अलावा किसी भी अन्य यूपीआई पेमेंट ऐप का इस्तेमाल करके भी अपने रूपे क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें पहले अपने संबंधित क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करना होगा.
आईसीआईसीआई बैंक के रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से कैसे लिंक करें…
आईमोबाइल ऐप में UPI Payments ऑप्शन में जाएं.
Manage ऑप्शन में जाकर My Profile को ओपन करें.
Create New UPI ID का विकल्प चुनें.
पेमेंट मोड के रूप में रुपे क्रेडिट कार्ड को चुनें
ये भी पढ़ें- Aadhaar Update: फ्री में अपडेट कराना है आधार कार्ड, तो जान लीजिए तरीका…मौका सिर्फ दिसंबर की इस तारीख तक
अपनी पसंदी से उस यूपीआई आईडी को चुनें, जिसे आप लिंक करना चाहते हैं.
Proceed पर क्लिक करें और ट्रांजेक्शन डिटेल को चेक कर लें.
Confirm पर क्लिक करते ही कार्ड लिंक हो जाएगा.