All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

TCS ने शेयर वापस खरीदने किए शुरू, 7 दिन चलेगा बायबैक, कंपनी को बेच दें शेयर या रखें, ये है ब्रोकरेज की राय

TCS share buyback 2023: पिछले छह सालों यानी 2017 के बाद से ये टीसीएस का 5वां शेयर बायबैक है. अंतिम बायबैक जनवरी 2022 में किया गया था. तब TCS ने 4,500 रुपये प्रति शेयर के भाव पर स्‍टॉक वापस लिए थे.

ये भी पढ़ें- T+3 Rule: निवेशकों के लिए गुड न्यूज़, आज से बदल गए IPO में पैसे लगाने के नियम

TCS Share Buyback Plan: टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का करीब 17 हजार करोड़ रुपये का शेयर बायबैक आज यानी शुक्रवार 1 दिसंबर से शुरू हो गया है. यह सात दिन यानी 7 दिसंबर तक चलेगा. इस बायबैक के जरिए टीसीएस 4.09 करोड़ शेयरों को वापस खरीदेगी. यह कुल इक्विटी शेयर कैपिटल का 1.12 फीसदी है. कंपनी 4,150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर वापस खरीदेगी. आज टीसीएस का शेयर 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 3,512 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ है. इस क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से तो बायबैक 19 फीसदी प्रीमियम पर किया जा रहा है.

छोटे शेयरहोल्डर्स जिनका निवेश 2 लाख रुपये से कम है, उनके लिए 25 नवंबर की रिकॉर्ड डेट पर इनटाइटलमेंट रेश्यो हर 6 शेयरों पर 1 शेयर का है. बाकी योग्य शेयरहोल्डर्स के लिए इनटाइटलमेंट रेश्यो प्रति 209 शेयरों पर 2 शेयर का तय किया गया है. बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट 25 नवंबर, 2023 तय की गई है. इसका मतलब है कि इस तारीख जिन लोगों के पास टीसीएस के शेयर हैं, वे कंपनी को शेयर वापस बेच सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Tata Technologies IPO: धमाकेदार लिस्टिंग, शेयरों की शुरुआत आईपीओ मूल्य से 140% प्रीमियम पर

ये तारीखें कर लें नोट
बायबैक की प्रक्रिया सात दिन तक चलेगी. निवेशक अपने शेयर टेंडर करने के लिए 7 दिसंबर शाम पांच बजे तक रजिस्‍ट्रार के पास दस्‍तावेज जमा करा सकते हैं. रजिस्ट्रार 13 दिसंबर तक एक्सचेंजों को निविदा शेयरों की स्वीकृति या गैर-स्वीकृति प्रदान करने की जानकारी देंगे. वहीं, बोलियों के निपटान की अंतिम तिथि 14 दिसंबर, 2023 है.

क्या बेचने चाहिए शेयर
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोकरेज फर्म शेयरखान का कहना है कि जिन निवेशकों के पास शेयर लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट के लिए थे, वे बायबैक रूट का इस्तेमाल शेयर बेचने के लिए कर सकते हैं. बायबैक सेटलमेंट के बाद, निवेशक लंबी अवधि के निवेश के लिए बायबैक में स्वीकार किए गए शेयरों के जितने ही शेयर मौजूदा बाजार मूल्य पर फिर से खरीद सकते हैं. शेयरखान ने टीसीएस के लिए 4,200 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ “बाय” रेटिंग दी है. वहीं, मेहता इक्विटीज के रिसर्च एनालिस्ट-सीनियर वीपी रिसर्च, प्रशांत तापसे ने कहा कि शॉर्ट टर्म ट्रेडर अच्छा रिटर्न पाने के लिए इस मौके का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- New Rule: आज से बदल रहा IPO मार्केट का ये नियम, निवेशकों को होगा जबरदस्त फायदा

6 साल में पांचवां बायबैक
पिछले छह वर्षों यानी 2017 के बाद से ये टीसीएस का 5वां शेयर बायबैक होगा. पिछले साल जनवरी 2022 में TCS ने 4,500 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयरों को वापस खरीदा था, जिससे बायबैक की वैल्यू 18,000 करोड़ रुपये थी. अक्टूबर 2020, जून 2018 और फरवरी 2017 में भी बायबैक लाया गया था. साल 2020 में 3,000 रुपये, 2018 में 2,100 रुपये और 2017 में 2,850 रुपये के भाव पर शेयर बायबैक किया गया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top