All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Tata Technologies IPO: धमाकेदार लिस्टिंग, शेयरों की शुरुआत आईपीओ मूल्य से 140% प्रीमियम पर

साल 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज IPO के बाद इस साल यानी 2023 में टाटा टेक्नोलॉजीज का IPO आया, जिसे देख निवेशकों ने इस पर अपना हाथ आजमाया.

ये भी पढ़ें- New Rule: आज से बदल रहा IPO मार्केट का ये नियम, निवेशकों को होगा जबरदस्त फायदा

टाटा ग्रुप की वैश्विक इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनी टाटा टेक्नोलॉजी का शेयर आज स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हो गया है. टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों ने गुरुवार को दलाल स्ट्रीट (Dalal Street) पर शानदार शुरुआत की. एनएसई (NSE-National Stock Exchange) में यह 1,200 रुपये पर लिस्टेड हुआ, जो इसके 500 रुपये के issue price से 140 प्रतिशत अधिक है. लगभग 19 साल में टाटा टेक, टाटा समूह का पहला आईपीओ (IPO-Initial Public offer) था. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) समूह का आखिरी आईपीओ 2004 में आया था.

TATA TECH के शेयर 1,400 रुपये तक चढ़े

ये भी पढ़ें-  Tata Tech ने 4 मिनट में ढाई गुना कर दिया पैसा, फिर भी 6 कंपनियों से पीछे, किसने दिया था सबसे ज्‍यादा रिटर्न

टाटा टेक्नोलॉजीज (TATATECH) के शेयर बीएसई (BSE) और एनएसई स्टॉक एक्सचेंजों (NSE) पर 1,400 रुपये तक पहुंच गए, जो कि टाटा समूह की कंपनी के आईपीओ की कीमत से 180 प्रतिशत अधिक है. जबरदस्त लिस्टिंग के दो घंटे बाद, टाटा टेक के शेयर 1336.3 रुपये प्रति शेयर और 1,335 रुपये पर हैं – लगभग 167 प्रतिशत का प्रीमियम.

BSE (Bombay Stock Exchange) पर स्टॉक की चाल

टाटा टेक के शेयरों की बंपर लिस्टिंग से कंपनी का वैल्यूएशन 53,063 करोड़ रुपये हो गया है. लिस्टिंग के तुरंत बाद, टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर बीएसई पर 16 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 1,400 रुपये तक पहुंच गए.

 ये भी पढ़ें-  Gandhar Oil IPO Listing: धमाकेदार लिस्टिंग, हर शेयर पर 76% का तगड़ा मुनाफा; Anil Sighvi ने निवेशकों को दी ये सलाह

ज़ी बिजनेस के प्रबंध संपादक अनिल सिंघवी ने कहा बड़े लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए अप्लाई करें. उन्होंने आगे कहा कि शॉर्ट टर्म के लिए ट्रेडर्स 875 रुपये का स्टॉप लॉस लगाएं. लंबी अवधि के निवेशक इस शेयर को जरूर 2 से 3 साल के लिए पोर्टफोलियो में रखें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top