SSC Constable GD Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 26,146 जनरल ड्यूटी कांस्टेबल पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
ये भी पढ़ें– CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं? यहां देखें पूरा शेड्यूल
SSC ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए वेबसाइट ssc.nic.in पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 18 नवंबर को जारी आधिकारिक एसएससी जीडी नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर को शुरू हुई और 28 दिसंबर को समाप्त होगी।
SSC ने आधिकारिक नोटिफिकेशन के साथ एसएससी जीडी सिलेबस 2024 भी जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के माध्यम से बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एसएसएफ में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), असम राइफल्स (एआर) में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) और एनआईए में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की जाएगी।
इस दिन होंगी परीक्षाएं
एसएससी जीडी की लिखित परीक्षा 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1, 5, 6, 7, 11, 12, 2024 मार्च को आयोजित होगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से कुछ पहले जारी कर दिया जाएगा।
यहां देखें परीक्षा का पैटर्न
ये भी पढ़ें– Board Exam 2024 Date: CBSE, यूपी, बिहार और अन्य बोर्ड के 10वीं 12वीं के एग्जाम टाइम टेबल का लेटेस्ट अपडेट
उम्मीदवारों को सबसे पहले बता दें, कांस्टेबल जीडी के पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBE), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैडर्ड टेस्ट (PST), मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा कुल 160 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। जिसका समय 60 मिनट होगा। इसी के साथ प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटे जाएंगे।
बता दें, एसएससी जीडी सिलेबस को चार भागों में विभाजित किया गया है। जो इस प्रकार हैं।
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग
जनरल नॉलेज एंड जनरल अवेयरनेस
एलिमेंट्री मैथेमेटिक्स
इंग्लिश/हिंदी
बता दें, परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव मल्टीपल चॉइस टाइप के होंगे। वहीं यदि उम्मीदवार फिजिकल और मेडिकली फिट नहीं है तो, ऐसे में उम्मीदवारों के लिए यह सलाह दी जाती है कि वे न केवल परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत करें बल्कि फिजिकल और मेडिकली टेस्ट को पास करने के लिए एक्सरसाइज के माध्यम से खुद को फिट रखें।