All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Retirement Planning: 60 के बाद होंगे ठाठ, बस निवेश के मामले में समझ लें ये 4 जरूरी बातें

senior_citizen

आजकल प्राइवेट नौकरी करने वाले तमाम लोगों को अक्‍सर इस बात की चिंता सताती है कि आखिर बुढ़ापे में उनका क्‍या होगा. अगर आपको फिक्र है तो इसे दूर करने का एक ही तरीका है कि नौकरी के साथ ही रिटायरमेंट प्‍लानिंग भी शुरू कर दी जाए.

ये भी पढ़ें– 400 दिन की इस FD में इसी महीने मिलेगा निवेश का मौका, ब्‍याज मिलेगा इतना जो SBI की अन्‍य एफडी में भी नहीं

इसके लिए स्‍मार्ट निवेश के गुर सीखने होंगे और 60 की उम्र तक इतना बड़ा फंड तैयार करना होगा कि आगे चलकर किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़े. आप जितनी इन्‍वेस्‍टमेंट शुरू करेंगे, मोटा अमाउंट भी उतनी ही जल्‍दी तैयार कर सकते हैं और 60 की उम्र के बाद अपनी रिटायरमेंट लाइफ को बहुत अच्‍छे से एन्‍जॉय कर सकते हैं. यहां जानिए स्‍मार्ट इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स.

महंगाई दर को समझें और उस हिसाब से करें प्‍लानिंग

सबसे पहले ये कैलकुलेट करें कि आपको रिटायरमेंट के बाद अच्‍छी लाइफ जीने के लिए कितनी रकम की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए आपको कैलकुलेट करना होगा कि कितने समय में आपकी पूंजी आधी वैल्‍यू की रह जाएगी. ये कैलकुलेट करने का एक साधारण सा तरीका है Rule of 70. इसके लिए आपको मौजूदा महंगाई दर के बारे में पता होना चाहिए. जब आप 70 में मौजूदा महंगाई दर का भाग देंगे तो आपके सामने जो संख्‍या निकलकर आएगी, उससे आपको पता चल जाएगा कि कितने सालों में आपकी कुल जमा पूंजी की वैल्‍यू घटकर आधी हो जाएगी.

जैसे मान लीजिए कि मौजूदा समय में महंगाई दर 6 फीसदी है. तो ऐसे में 70/6 = 11.66 यानी करीब साढ़े ग्‍यारह सालों में आपकी जमा पूंजी की कीमत आधी हो जाएगी. यानी अगर आपके पास आज 1 करोड़ रुपए हैं तो 11.66 सालों बाद वो 50 लाख के बराबर रह जाएंगे. अब अपनी उम्र और इस कैलकुलेशन के साथ आप पहले ये समझिए कि आपको बुढ़ापे के लिए कितना पैसा चाहिए होगा. इसके बाद उस हिसाब से पैसे को निवेश कीजिए.

ये भी पढ़ें– बिगड़ा हुआ क्रेडिट स्‍कोर भी पकड़ेगा रफ्तार और दौड़ने लगेगा 750 के ऊपर, बस आज से ही सुधार लें ये 7 गलतियां

पोर्टफोलियो में हो वैरायटी 

आजकल इन्‍वेस्‍टमेंट के लिए कई सारी स्‍कीम्‍स और प्‍लांस मौजूद हैं. ऐसे में आपको किसी एक प्‍लान में काफी सारा पैसा इन्‍वेस्‍ट करना समझदारी नहीं है. इसकी बजाय दो से तीन अलग-अलग जगहों पर निवेश करना चाहिए. ये एक सुरक्षित और स्‍मार्ट तरीका है. इस बात को अच्‍छी तरह से ध्‍यान रखें.

कंपाउंडिंग की ताकत समझें

इन्‍वेस्‍टमेंट के मामले में नए हैं तो आपको कंपाउंडिंग की ताकत जरूर समझना चाहिए. कंपाउंडिंग में निवेश को वेल्‍थ में बदलने की क्षमता होती है. इसमें आपको निवेश की राशि के साथ उसके ब्‍याज पर भी ब्‍याज मिलता है. आप जितने लंबे समय के लिए निवेश करेंगे, उतना ज्‍यादा कंपाउंडिंग का फायदा उठा सकते हैं. अगर आप नौकरीपेशा वाले हैं तो वीपीएफ के जरिए निवेश को बढ़ा सकते हैं. ईपीएफ और वीपीएफ में आपको कंपाउंडिंग के साथ टैक्‍स छूट का लाभ मिलता है. इसके अलावा आप पीपीएफ, एनपीएस वगैरह में भी निवेश कर सकते हैं. बेटी के लिए सुकन्‍या जैसी स्‍कीम को चुन सकते हैं.

म्‍यूचुअल फंड भी है बेहतर विकल्‍प

आजकल निवेश के मामले में म्‍यूचुअल फंड भी काफी लोकप्रिय है. इसमें आप लंबे समय के लिए SIP के जरिए निवेश कर सकते हैं. इसमें भी आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. साथ ही औसतन 12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. अगर आप 25 साल में भी इसमें निवेश शुरू कर रहे हैं, तो अगले 20 से 25 सालों में आप अच्‍छी खासी पूंजी बना सकते हैं. हालांकि निवेश से पहले किसी एक्‍सपर्ट की सलाह लेना बेहतर होगा, ताकि आप जरूरत के हिसाब से बेहतर प्‍लान का चुनाव कर सकें.

ये भी पढ़ें– SBI से ज्यादा ब्याज दे रहा है टॉप का ये प्राइवेट बैंक, FD पर होगा ज्यादा फायदा; जानें कितना मिलेगा रिटर्न

प्रॉपर्टी में निवेश

प्रॉपर्टी में निवेश कोई नया आइडिया नहीं है. आपके परिवार में भी तमाम लोगों को आपने प्रॉपर्टी में निवेश करते देखा होगा. ये निवेश का वो जरिया है, जो कभी आपको जल्‍दी घाटा नहीं देता. आपके पास भी अगर अच्‍छी खासी रकम है, तो प्रॉपर्टी में इन्‍वेस्‍ट करें. जरूरत पड़ने पर जब भी आप अपनी प्रॉपर्टी को बेचेंगे तो ये आपको अच्‍छा खासा मुनाफा देकर जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top