All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

लाडली बहना योजना : हर महीने आते हैं खाते में पैसे, कौन है इसका पात्र और कैसे मिलेगा फायदा, समझें पूरी ABCD

Ladli Behna Yojana : मध्‍य प्रदेश में चल रही लाडली बहना योजना का लाभ अब तक करीब सवा करोड़ महिलाओं को मिल चुका है. मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की चलाई इस योजना का फायदा प्रदेश की हर वर्ग की महिला को दिया जा रहा है.

नई दिल्‍ली. लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) ने मध्‍य प्रदेश की लाखों महिलाओं को सीधे तौर पर फायदा पहुंचाया है. इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा दी जाती है. योजना का मकसद महिलाओं के साथ उनके बच्‍चों की भी सेहत में सुधार लाना है. मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना को शुरू किया था, जिसमें अब तक करीब सवा करोड़ महिलाओं को फायदा मिल चुका है.

ये भी पढ़ें– पश्चिम बंगाल में सस्ता हुआ पेट्रोल, यूपी के शहरों में भी घटे दाम, जानिए आपके शहर में क्या हैं नए रेट

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना लागू करते समय कहा था कि इसका मकसद प्रदेश की महिलाओं की सेहत में सुधार लाना है. योजना के तहत मिलने वाली रकम का इस्‍तेमाल महिलाएं अपनी और बच्‍चों की सेहत में सुधार लाने के लिए कर सकती हैं. योजना के तहत कुल 1,25,33,145 महिलाओं ने आवेदन किया था, जिसमें से 1,25,05,947 महिलाओं को पात्र पाया गया.

क्‍या है योजना की खासियत
योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाते हैं. इसका मतलब है कि सालभर में 12 हजार रुपये हर महिला को सहायता के लिए दिए जाते हैं. पहले इसके लिए आवेदन करने की उम्र सीमा 23 साल रखी थी, लेकिन बाद में इसे घटाकर 21 साल कर दिया गया है. सरकार भी बाकायदा इसके लिए हर साल 12 हजार करोड़ रुपये का बजट भी आवंटन कर रही है.

ये भी पढ़ें– बिजली से दौड़ती लोहे की रेल में करंट क्यों नहीं लगता? ट्रेन में लगा ये पुर्जा आता है काम, 99% लोग नहीं जानते नाम

किसे मिलेगा योजना का लाभ
मध्‍य प्रदेश में चल रही इस योजना का फायदा सभी वर्ग की महिलाओं को दिया जा रहा है. चाहे कोई सामान्‍य वर्ग का हो अथवा पिछली, अनुसूचित जाती, अनुसूचित जन जाती, अल्‍पसंख्‍यक, परित्‍यक्‍त महिला और विधवाओं को भी इस योजना के तहत लाभार्थी बनाया गया है. योजना के तहत 21 साल से लेकर 60 साल तक की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं.

  • क्‍या होनी चाहिए पात्रता
  • लाडली बहना योजना के लिए सबसे जरूरी है कि लाभार्थी मध्‍य प्रदेश का निवासी होना चाहिए.
  • यानी इसके लिए महिला का मध्‍य प्रदेश की स्‍थायी निवासी होना जरूरी है.
  • स्‍कूल या कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों अथवा महिलाओं को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.
  • योजना खासतौर से महिलाओं की आर्थिक स्थिति को ध्‍यान में रखकर बनाई गई है. लिहाजा इसमें आर्थिक तौर से कमजोर महिलाओं को ही लाभ दिया जाता है.

ये भी पढ़ें– Delhi: जनता को फायदा, इन लोगों को नहीं देना होगा ये टैक्स, मिली छूट

क्‍या-क्‍या डॉक्‍यूमेंट जरूरी
लाडली बहना योजना का फायदा उठाने के लिए आवेदक के पास कुछ डॉक्‍यूमेंट होना जरूरी है. इसके लिए आवेदक के पास आधार कार्ड और उसकी फोटो लगानी होगी. इसमें बैंक खाते की डिटेल भरने के साथ मोबाइल नंबर और मूल निवास प्रमाण पत्र लगाना भी जरूरी होगा. जन्‍मतिथि को सत्‍यापित करने के लिए जन्‍म प्रमाण पत्र लगाना भी जरूरी होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top