All for Joomla All for Webmasters
वित्त

टेंशन फ्री रिटायरमेंट के लिए कहां और कैसे करें निवेश? किस उम्र में करें शुरू

senior_citizen

नई दिल्ली. बर्थडे और शादी की ही तरह रिटायरमेंट भी जीवन की एक अहम घटना है. सरकारी नौकरी से रिटायर होने वाले लोग अक्सर बड़ी पार्टी देते हैं.

ये भी पढ़ें– SIP Calculator: धूमधाम से होगी बेटी की शादी, 20 लाख रु. सिर्फ ब्याज से मिलेंगे, जानें कितना करना होगा निवेश

शायद ऐसी पार्टी उन्होंने कभी अपने जन्मदिन पर नहीं दी होगी. लम्बे समय तक नौकरी करने के बाद सब रिटायर होते ही हैं. प्राइवेट सेक्टर में भी रिटायरमेंट होती ही है. ऐसे में, इस महत्वपूर्ण घटना के बाद के जीवन को प्लान न करने वालों को समझदार नहीं ही कहा जा सकता. आज हम आपको बता रहे हैं कि टेंशन फ्री रिटायरमेंट के लिए कहां, कैसे और कितना निवेश करना चाहिए.

निवेश शुरू करने की आयु पर भी बात करेंगे.रिटायरमेंट के मुद्दे पर जम्प करने से पहले हमें आज की जीवनशैली पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए. वह यह कि जब तक कोरोना महामारी देखी नहीं थी, लोग एक तय जिंदगी जी रहे थे, क्योंकि सबकुछ ‘ठीक-ठाक’ चल रहा था. कोरोना आया और तबाही मचाकर चला. इस महामारी के बाद लोगों की खर्च संबंधी आदतों में एक बड़ा अंतर देखने को मिला.

PGIM इंडिया ने नीलसन और आईक्यू के साथ एक सर्वे किया और पाया कि अब लोग रिटायरमेंट के बारे में पहले से ज्यादा सोच रहे हैं. कोरोना से पहले 49 फीसदी लोग ही अपनी रिटायरमेंट की प्लानिंग के बारे में बात करते थे, जो अब बढ़कर 67 फीसदी हो गया है.

साथ ही वे अपना जीवन भी भरपूर जी लेना चाहते हैं.रिटायरमेंट पर बात क्यों जरूरीजिन्होंने अभी करियर शुरू ही किया है और अगर उन्हें लगता है कि वह कभी रिटायर नहीं होंगे, तो बड़ी भूल कर रहे हैं. रिटायरमेंट तो होगी ही. यह सच का सामना करने जैसी हकीकत है. जो लोग इसे समय रहते समझ लेते हैं, उनके लिए रिटायरमेंट हमेशा टेंशन फ्री होती है. इसलिए जरूरी है कि रिटायरमेंट पर बात करें.

रिटायरमेंट के बारे में पढ़ें और इसके अलग-अलग पहलू जानने की कोशिश करें.जरूरतों को पहचानें संभव है कि आप 30-35 साल बाद की अपनी जरूरतों को अभी तय नहीं कर पाएं, मगर इसकी तैयारी की जा सकती है. आप एक संभावित परिवार और उसकी जरूरतों के साथ आगे बढ़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Mutual Funds: निवेश की सच्ची आजादी देते हैं म्यूचुअल फंड, इस इन्वेस्टमेंट गाइड से जानिए…कैसे!

जैसे-जैसे आप रिटायरमेंट के करीब जाएंगे, वैसे-वैसे जरूरतों का अहसास भी होता जाएगा.रिटायरमेंट पोर्टफोलियो बनाएंनौकरी पकड़ने के बाद रिटायरमेंट तक आप पैसा कमाएंगे ही. परंतु यह नहीं कहा जा सकता कि कितना.

कुछ लोगों की सैलरी हजारों में होगी तो कुछ लाखों में कमा रहे होंगे. कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो करोड़ों के पैकेज पर हायर होंगे और आगे बढ़ते जाएंगे. इसलिए जरूरी है कि आपको एक एक्सपर्ट की मदद लेनी चाहिए.

एक्सपर्ट इसलिए एक्सपर्ट होता है, क्योंकि वह आपकी जरूरतें और प्लान को समझते हुए फाइनेंशियल प्लानिंग कर सकते हैं.एक्सपर्ट हायर करने का एक फायदा यह भी होगा कि जब-जब जरूरत होगी, एक्सपर्ट तब-तब आपके पोर्टफोलियो को एडजस्ट करता रहेगा.

समय-समय पर एडजस्टमेंट इसलिए जरूरी है, क्योंकि वैश्विक और स्थानीय भू-राजनीतिक हालात लगातार बदलते रहते हैं.कितना पैसा बचाएं कि रिटायरमेंट हो टेंशन फ्रीरिटायरमेंट के लिए कितना पैसा बचाया जाना चाहिए, यह निजी परिस्थितियों पर निर्भर करता है.

आमतौर पर हर महीने अपने वेतन का 10-15 प्रतिशत बचाने की सलाह दी जाती है. एक फाइनेंशियल एडवाइजर आपके रिटायरमेंट के लक्ष्यों के लिए उपयुक्त विकल्पों की पहचान करने में आपकी सहायता कर सकता है.कब शुरू करें निवेशइसका एक ही उत्तर है- जितनी जल्दी हो सके.

फाइनेंशियल प्लानर्स कहते हैं कि अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद जैसे ही आप कमाई करना शुरू करते हैं, वैसे ही आपको निवेश शुरू कर देना चाहिए. ऐसा इसलिए, क्योंकि जितनी जल्दी आप बचत करना शुरू करेंगे, आपके पैसे को बढ़ने में उतना ही अधिक समय मिलेगा. हर वर्ष का लाभ, जोकि अगले वर्ष मूल बन जाएगा, खुद पर भी लाभ बनाकर देगा.

ये भी पढ़ें– Cheapest Tractor Loan: इन बैंकों से मिल रहा सबसे सस्ता ट्रैक्टर लोन, 10% से कम पर मिल जाएंगे 25 लाख

कम्पाउंड इंटरेस्ट या फिर चक्रवृद्धि ब्जाय की पावर को अंडर-अस्टीमेट नहीं करना चाहिए.निवेश के आम टूलआमतौर पर लोग रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए 4 विकल्पों मे से कुछ को चुनते हैं. इनमें सबसे लोकप्रिय हैं – नेशनल पेंशन स्कीम (NPS), प्रोविडेंट फंड (PF) या प्राइवेट प्रोविडेंट फंड (PPF), म्यूचुअल फंड्स में रिटायरमेंट प्लान, और रिटायरमेंट बीमा प्लान.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top