Tractor Loan Interest Rate: किसानों के लिए ट्रैक्टर बहुत अहम चीज है। भारत में ट्रैक्टर की कीमत 2.45 लाख रु से करीब 33.90 लाख रु है। इसीलिए अकसर किसानों को ट्रैक्टर लोन लेना पड़ता है। यदि आप नया ट्रैक्टर खरीदने की सोच रहे हैं, तो पहले आपको अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरें चेक कर लेनी चाहिए। यहां हम आपको अलग-अलग बैंकों की ट्रैक्टर लोन की ब्याज दरों की जानकारी देंगे।
ये भी पढ़ें– पोस्ट ऑफिस की इन दो योजनाओं में निवेश कर महिलाएं बन सकती हैं अमीर, मिल रहा लाखों का रिटर्न!
एसबीआई की ब्याज दरें
एसबीआई में ट्रैक्टर लोन की दर 9.85 फीसदी है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार इसके ट्रैक्टर लोन की रेट 1 साल की एमसीएआर (8.55 फीसदी)+1.30 फीसदी है। एसबीआई 2 लाख रु तक के ट्रैक्टर लोन पर कोई चार्ज नहीं लेता। उसके ऊपर लोन राशि का 1.40% +जीएसटी लिया जाएगा। एसबीआई आपको अधिकतम 25 लाख रु तक का लोन दे सकता है।
आईसीआईसीआई बैंक
आईसीआईसीआई बैंक में ट्रैक्टर लोन की ब्याज दरें 12 फीसदी से 22.2 फीसदी तक है। इसमें सब्सिडी और सरकारी योजनाएं शामिल नहीं हैं। आईसीआईसीआई बैंक से ट्रैक्टर लोन लेने के लिए आपके पास न्यूनतम 3 एकड़ जमीन होनी चाहिए।
एचडीएफसी बैंक
ये भी पढ़ें– Mutual Funds: निवेश की सच्ची आजादी देते हैं म्यूचुअल फंड, इस इन्वेस्टमेंट गाइड से जानिए…कैसे!
एचडीएफसी बैंक सस्ते में ट्रैक्टर लोन एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक से सस्ता ट्रैक्टर लोन दे रहा है। इसकी शुरुआती ट्रैक्टर लोन दर 8.98 फीसदी है। मगर ध्यान रहे कि ईएमआई लेट होने पर आपसे 1.50% प्रति माह (18% प्रति वर्ष) और टैक्स लागू होगा।
बाकी बड़े बैंकों की ब्याज दरें
एक्सिस बैंक में नए ट्रैक्टर के लिए लोन दर 17.5% से 20% और पुराने ट्रैक्टर के लिए लोन दरें 18% से 24% है
यस बैंक में नए ट्रैक्टर के लिए लोन दर 12.2% से 17% और पुराने ट्रैक्टर के लिए लोन दरें 17.5% से 23.1% है
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में ट्रैक्टर के लिए लोन दर 10.05 फीसदी से 11.70 फीसदी तक है। लोन चुकाने के लिए आपको 5 से 9 साल तक का समय मिलेगा
ये भी पढ़ें– निवेश मंत्रा: आईपीओ में अगले साल भी निवेश का अच्छा मौका, अगले साल भी जारी रहेगी यह धूम
इस बात का रखें ध्यान
सभी बैंकों में लोन राशि की सीमा अलग हो सकती है। वही लोन अवधि भी विभिन्न हो सकती है। इसलिए लोन लेने से पहले बैंक में संपर्क करके अपने हिसाब से जरूरी जानकारी जरूर ले लें।