All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

ऐसा ऑफर फिर नहीं मिलेगा दोबारा, समय रहते लपक लें अपनी फेवरेट कार, 11.85 लाख तक का डिस्काउंट!

December 2023 Year End Discount On Cars: अगर आप एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो दिसंबर में मिलने वाले ईयर एंड ऑफर्स का फायदा उठाकर लाखों रुपये की बचत कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं इस महीने किस कार पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है.

नई दिल्ली. हर साल के आखिरी महीने में गाड़ियों के स्टॉक को खत्म करने के लिए कंपनियां खुलकर डिस्काउंट देती हैं. इस साल भी आखिरी महीने यानी दिसंबर 2023 में कुछ चुनिंदा कार मॉडलों पर भारी छूट दी जा रही है. ईयर एंड डिस्काउंट ऑफर करने वाली कंपनियों में मारुति, हुंडई, स्कोडा, फॉक्सवैगन और सिट्रोन समेत कई कार कंपनियां शामिल हैं.

अगर आप भी एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ईयर एंड ऑफर्स का फायदा उठाकर लाखों रुपये की बचत कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं ईयर एंड में किस कार पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें– Tata, Maruti के बाद अब इस ऑटो कंपनी की कार हो जाएंगी महंगी; 1 जनवरी से लागू होंगे नए दाम

December 2023 Year End Discount On Cars:

Maruti Suzuki Zimny
मारुति की जिम्नी एसयूवी पर ईयर एंड के मौके पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. बता दें कि मारुति जिम्नी 4X4 सक्षम ऑफ-रोड एसयूवी है जिसे महिंद्रा थार के टक्कर में उतारा गया है. यह एसयूवी 1.5 लीटर के-सीरीज इंजन में आती है. भारत में जिम्नी की एक्स-शोरूम कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू होकर 15.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

Hyundai Grand i10 Nios
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर कंपनी 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है, जो इसके वैरिएंट के अनुसार अलग-अलग है. सैंट्रो के बंद होने के बाद ग्रैंड आई10 निओस कंपनी की लाइनअप में सबसे सस्ती कार है. इस हैचबैक कीमत 5.84 लाख रुपये से शुरू होकर 8.51 लाख रुपये तक जाती है.

ये भी पढ़ें– अब Royal Enfield भी बेचेगी पुरानी मोटरसाइकिलें, नई का बजट नहीं तो यहां आएं

MG Hector
एमजी हेक्टर मिड-साइज एसयूवी में कंपनी 1.5 लाख का ईयर एंड डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा इस कार पर 50,000 रुपये के अतिरिक्त ऑफर्स का भी लाभ उठाया जा सकता है. एमजी हेक्टर 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. हेक्टर की कीमत 15 लाख रुपये से शुरू होकर 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

Citroen C5 Aircross
सिट्रोन सी5 एयरक्रॉस को आप इस महीने 3 लाख रुपये के डिस्काउंट में घर ले जा सकते हैं. ये 5-सीटर एसयूवी 2.0 लीटर डीजल इंजन से लैस है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत की शुरुआत 36.91 लाख रुपये से होती है.

Honda City Hybrid
होंडा सिटी हाइब्रिड को कंपनी पहली बार 1 लाख रुपये के भारी डिस्काउंट पर पेश कर रही है. ये कार 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन और eCVT गियरबॉक्स से लैस है. हुंडई वरना और स्कोडा स्लाविया को टक्कर देने वाली सिटी हाइब्रिड की कीमत 18.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

ये भी पढ़ें– Ola S1 X+ की कीमतों में कटौती! 20000 रुपये कम में मिल रहा; ऑफर इस तारीख तक

Skoda Slavia
स्कोडा स्लाविया भारत में कंपनी की बजट कॉम्पैक्ट सेडान है. अपने डिजाइन और जबर्दस्त परफॉर्मेंस के चलते ये सेडान खूब पॉपुलर हो रही है. स्कोडा स्लाविया पर ग्राहक इस महीने 1.5 लाख रुपये के ईयर एंड ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं. ये कार 1.0 लीटर और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है. स्कोडा स्लाविया की कीमत 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

Volkswagen Tiguan
फॉक्सवैगन टिगुआन पर ईयर एंड ऑफर के तहत 1.9 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है. ये सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इंडियन मार्केट में टिगुआन की कीमत 35.17 लाख रुपये से शरू होती है.

Jeep Grand Cherokee
जीप ग्रैंड चेरोकी पर साल के अंतिम महीने में बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. कंपनी अपनी इस एसयूवी पर 11.85 लाख रुपये तक के ऑफर्स दे रही है. भारत में जीप ग्रैंड चेरोकी की कीमत 80.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top