All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

अब Royal Enfield भी बेचेगी पुरानी मोटरसाइकिलें, नई का बजट नहीं तो यहां आएं

royal-enfield

Royal Enfield: मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड को कौन नहीं जानता होगा. पूरे देश में रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों को बहुत प्यार मिलता है.

Royal Enfield Used Bikes: मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड को कौन नहीं जानता होगा. पूरे देश में रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों को बहुत प्यार मिलता है. देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रॉयल एनफील्ड की बाइक्स अब लोगों का दिल जीत रही हैं. लेकिन, बीते कुछ समय से काफी लोगों को शिकायतें थीं कि रॉयल एनफील्ड की बाइक्स महंगी हो गई हैं. ऐसे में अगर महंगी होने के कारण आप रॉयल एनफील्ड की नई बाइक नहीं खरीद पा रहे हैं तो अब कंपनी पुरानी बाइक्स खरीदे और बेचने के कारोबार में आ रही है. यहां आपको सस्ते ऑप्शन मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Ola S1 X+ की कीमतों में कटौती! 20000 रुपये कम में मिल रहा; ऑफर इस तारीख तक

रॉयल एनफील्ड अब अपनी पुरानी बाइक को खरीदने और बेचने का काम करेगी. इसके लिए कंपनी ने ‘रीओन’ नाम बिजनेस शुरू किया है. इसमें पुरानी मोटरसाइकिलों को मौजूदा और संभावित ग्राहकों को रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल खरीदने या बेचने का ऑप्शन दिया जाएगा. रॉयल एनफील्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) बी. गोविंदराजन ने कहा कि ‘रीओन’ के जरिए उन लोगों को रॉयल एनफील्ड का भरोसा और गारंटी देने की कोशिश करेंगे, जो कंपनी की पुरानी बाइक खरीदना चाहते हैं. 

ये भी पढ़ें– Tata Nexon को कड़ी टक्कर देने इस दिन आ रही है Kia Sonet Facelift, एक्सटीरियर में होंगे ये बदलाव

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि यह पहल रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल के ग्राहकों में एक नए समूह को शामिल करेगी.’’ कंपनी के अनुसार, यह ‘रीओन’ सुवधि कंपनी के दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और चेन्नई आउटलेट में उपलब्ध होगी. यानी, इन शहरों में कंपनी के आउटलेट से आप नई के साथ-साथ पुरानी रॉयल एनफील्ड बाइक भी खरीद सकते हैं, जो स्वभाविक है कि नई बाइक की तुलना में सस्ती होगी.

ये भी पढ़ें– Honda ला रही है Electric Bike, ऐसी टेक्नोलॉजी की कभी खत्म नहीं होगी रेंज!, जान लीजिए कब होगी लॉन्च

रॉयल एनफील्ड की बिक्री

नवंबर 2023 के दौरान टू-व्हीलर सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की घरेलू बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 75,137 यूनिट हो गई. हाल ही में इसे लेकर बी गोविंदराजन ने कहा था कि नए मॉडलों की पेशकश से यह तेजी बने रहने की उम्मीद है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top