All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Android यूजर्स सावधान! तुरंत डिलीट करें ये खतरनाक ऐप्स, Google ने प्ले स्टोर से हटाया

cyber-crime

इंटरनेट की दुनिया में जहां एक तरफ सूचनाओं का भंडार है, वहीं दूसरी तरफ कई खतरनाक ऐप्स भी मौजूद हैं. कई स्कैमर्स भाले-भाले लोगों का फायदा उठाने के लिए इन ऐप्स का सहारा ले रहे हैं. इंटरनेट पर ढेरों SpyLoan Apps मौजूद हैं, जो यूजर्स के लिए खतरनाक हैं. आइए इन ऐप्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

ये भी पढ़ें– हॉस्पिटल-शिक्षा संस्थानों को 5 लाख तक कर सकेंगे पेमेंट, RBI ने बढ़ाई UPI ट्रांजेक्शन लिमिट

साइबर सिक्योरिटी फर्म ESET ने कुछ ऐसे फ्रॉड इंस्टैंट लोन ऐप्स को खोज निकाला है, जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को टारगेट करने का काम करते हैं. यह ऐप्स ना सिर्फ भारतीय यूजर्स को अपना शिकार बना रहे थे, बल्कि दूसरे देशों को भी ठगने का काम कर रहे थे. 

आपके फोन में तो नहीं हैं ये खतरनाक ऐप्स?

साइबर सिक्योरिटी कंपनी ने 18  SpyLoan Apps की पहचान की है और गूगल के पास उनकी रिपोर्ट दर्ज कराई है. टेक जगत की दिग्गज कंपनी इनमें से 17 ऐप्स को पहले ही Play Store से रिमूव कर चुकी है. रिमूव होने से पहले दुनियाभर में Play Store से ये ऐप्स करीब 12 मिलियन से अधिक डाउनलोड हासिल कर चुके थे.

क्विक लोन एक्सेस का करते हैं वादा  

साइबर सिक्योरिटी फर्म ने हाल ही में पाया कि कुछ Android Loan Apps लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. ये ऐप्स खुद को एक बेहतर पर्सनल लोन सर्विस प्रोवाइडर के रूप में दिखाते हैं. साथ ही ये वादा करते हैं कि आसानी से लोन प्रोवाइड कराते हैं.

फाइनेंशियल और पर्सनल इंफोर्मेशन चुराते हैं

इन ऐप्स को ऐसे डिजाइन किया है, जो आम लोगों को फंसाने का काम करते हैं. ये ऐप्स हाई इंटरेस्ट रेट्स पर रकम प्रोवाइड कराते हैं.

ये भी पढ़ें– पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों को भेजा जरूरी मैसेज, 18 दिसंबर तक नहीं मानी ये बात तो बंद हो जाएगा अकाउंट

साथ ही ये ऐप्स यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स और फाइनेंशियल इंफोर्मेशन को कलेक्ट करते हैं. इसके बाद वे उसका यूज़ ब्लैकमेलिंग में करते हैं. जिन यूजर्स ने इन ऐप्स को डाउनलोड किया है, हम उन्हें सलाह देते हैं कि इन ऐप्स को फोन से रिमूव कर दें. 

स्पाई लोन ऐप्स की ये है लिस्ट 

ये ऐप्स गूगल की पॉलिसी का पालन नहीं कर रहे थे. रि-पेमेंट के लिए भी कुछ गाइडलाइंस हैं, जिनका इन्होंने उल्लंघन किया. इन ऐप्स के नाम PhoneArena की रिपोर्ट्स से लिए हैं. 

AA Kredit

Amor Cash

GuayabaCash

EasyCredit

Cashwow

CrediBus

FlashLoan

PréstamosCrédito

Préstamos De Crédito-YumiCash

ये भी पढ़ें– Aadhaar-PAN Link:आधार लिंक न होने पर चुकाना पड़ेगा 20 फीसदी TDS, आयकर व‍िभाग ने इन लोगों को भेजा नोटिस

Go Crédito

Instantáneo Préstamo

Cartera grande

Rápido Crédito

Finupp Lending

4S Cash

TrueNaira

EasyCash

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top