All for Joomla All for Webmasters
समाचार

बीजेपी की जीत का जश्न मनाने पर मुस्लिम महिला को पीटा, शिवराज ने दिया सुरक्षा का आश्वासन

अहमदपुर थाना क्षेत्र के बरखेड़ा हसन की समीना 4 दिसंबर को बीजेपी की जीत का जश्न मना रही थी, देवर जावेद खान ने उसके साथ गाली-गलौज की, समीना ने विरोध किया तो उसे लाठी से पीटा और उसे ‘अंजाम भुगतने’ की धमकी भी दी.

ये भी पढ़ें– Assam: जो कानून असम के लिए वो पश्चिम बंगाल के लिए क्यों नहीं? अवैध बांग्लादेशी वहां भी आए, सुप्रीम सवाल के बीच मुसलमानों की बढ़ती आबादी का सच

3 दिसंबर 2023 को देश के 4 राज्यों राजस्थान, छत्तीगढ़, मध्यप्रदेश और तेलंगाना के विधानसभा नतीज आए. जिसमें से तीन राज्यों में बीजेपी को बहुमत के साथ जीत मिली. जीत का जश्न देशभर में मना लेकिन मध्य प्रदेश के सीहोर में एक मुस्लिम परिवार की महिला को जश्न मनाना भारी पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स में घटना की तफतीश दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना 4 दिसंबर की बताई जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स में दी जानकारी के मुताबिक, अहमदपुर थाना क्षेत्र के बरखेड़ा हसन की समीना 4 दिसंबर को बीजेपी की जीत का जश्न मना रही थी, देवर जावेद खान ने उसके साथ गाली-गलौज की, समीना ने विरोध किया तो उसे लाठी से पीटा और उसे ‘अंजाम भुगतने’ की धमकी भी दी. समीना को चोट भी आई.

इस घटना से जुड़ा 6 दिसंबर को सीहोर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया. जिसमें IPC की धारा-294, धारा-323, धारा-506, धारा 34 के तहत रिपोर्ट दर्ज हुई.

ये भी पढ़ें– धीरज साहू के ठिकानों पर नोटों का जखीरा, अब तक 300 करोड़ कैश बरामद

किस जुर्म पर लगती है कौन सी धारा

धारा 294- अभद्र भाषा इस्तेमाल करना
धारा 323- जानबूझकर किसी को चोट पहुंचाना
धारा 506- धमकी देना
धारा 34- कई लोगों द्वारा एक समय पर आपराधिक मानसिकता के तहत गैरकानूनी काम करना

6 दिसंबर को मामला दर्ज होनेके बाद कार्रवाई नहीं होने के बाद समीना अपने पिता के साथ कलेक्ट्रेट ऑफिस गई. इसके बाद वह 8 दिसंबर को जिले के जिलाधिकारी प्रवीण सिंह से मिलीं. पुलिस ने कहा, सजल्द ही आरोपी गिरफ्तारी किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें– Sonia Gandhi Birthday: सोनिया गांधी आज मना रहीं 77वां जन्मदिन, PM मोदी ने दी बधाई

शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात

मामला शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचा जिससके बाद शिवराज ने समीना को अपने घर मिलने बुलाया. समीना 9 दिसंबर को समीना अपने बच्चों के साथ शिवराज सिंह चौहान मिलीं. मुख्यमंत्री ने सुरक्षा का आश्वासन दिया, कहा कि वह उनके साथ हैं. इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top