Delhi AQI Level Today: मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन से चार दिनों के दौरान प्रदूषण का स्तर और ज्यादा खराब होने की संभावना है.
Delhi AQI Level Today: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में एयर क्वालिटी अभी-भी ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है. सीपीसीबी के अनुसार, सुबह छह बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (Delhi AQI Today) 315 दर्ज किया गया. आनंद विहार में आज सुबह एक्यूआई 316 दर्ज किया गया. वहीं बाकी के इलाकों की बात करें तो आईटीओ और लोधी रोड में हवा का स्तर 295 और 255 रहा. RK पुरम में एक्यूआई 300 के पार रिकॉर्ड किया गया.
NCR में कहां कितना दर्ज हुआ AQI?
वहीं बात करें एनसीआर के इलाकों की तो यहां आज एक्यूआई 300 के अंदर देखा गया है. नोएडा में ये 248 रहा, ग्रेटर नोएडा में 267, गाजियाबाद में 229 और गुरुग्राम में 245 रहा. हालांकि फरीदाबाद में प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यहां रविवार को AQI 278 दर्ज किया गया.
प्रदूषण नियंत्रण समिति को NGT की फटकार
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने कई राज्यों को एयर क्वालिटी सुधारने के लिए ‘और प्रयास’ करने व राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) और 15 वें वित्त आयोग के तहत मिली धनराशि का ‘पूर्ण उपयोग’ करने का निर्देश दिया है. अधिकरण ने पांच दिसंबर को यह आदेश जारी करते हुए संबंधित राज्यों को आठ हफ्ते के अंदर आगे की कार्रवाई रिपोर्ट भी दाखिल करने का निर्देश भी दिया.
ये भी पढ़ें– धीरज साहू के ठिकानों पर नोटों का जखीरा, अब तक 300 करोड़ कैश बरामद
दिल्ली में प्रदूषण से नहीं राहत
मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, 10 से 12 दिसंबर तक प्रदूषण ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रहने वाला है. इसके बाद अगले छह दिन यह खराब से बेहद खराब स्तर के बीच रह सकता है. रविवार को हवा की गति 8 से 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है. वहीं 11 दिसंबर से इनकी गति थोड़ी कम होने लगेगी. इस दिन हवाएं 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. वहीं 12 दिसंबर की सुबह हवाएं कमजोर रहेंगी, दिन के समय इनकी गति 4 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रह सकती है.