All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Year Ender: आने वाले वर्ष 2024 में ये बड़ी वित्तीय गलतियां करने से बचें, हो जाएंगे मालामाल

Year Ender: जैसा कि हम नए साल की शुरुआत कर रहे हैं, वित्तीय गलतियों से बचने के लिए एक सक्रिय और सूचित दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है.

ये भी पढ़ें– Health Insurance Coverage: आपके हेल्थ इंश्योरेंस के लिए कितना कवरेज आइडियल माना जाता है?

Financial Planning: वर्ष 2023 अब जाने वाला है और नया साल 2024 आने वाला है. हम नए साल में कदम रखने की ओर बढ़ रहे हैं. इसलिए नए साल में फाइनेंस को लेकर स्ट्रैटेजिक मानसिकता के साथ काम करना जरूरी हो जाता है. लॉन्ग-टर्म स्थिरता और समृद्धि प्राप्त करने के लिए सही तरीके से फाइनेंशियल फैसले लेना महत्वपूर्ण है. नए साल में आप सही रास्ते पर बने रहें, 2024 में बचने के लिए यहां पर कुछ ऐसी गलतियों के बारे में चर्चा करते हैं जो आपको नुकसान से बचा सकते हैं.

एग्रेसिव तरीके से खर्च करने से बचें

एग्रेसिव तरीके से खरीदारी करने की इच्छा का विरोध करें. एक बजट बनाएं, जरूरतों बनाम चाहतों की पहचान करें और अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग पर कायम रहें. खर्च करने के लिए एक विचारशील दृष्टिकोण स्थापित करने से अनावश्यक कर्ज को रोका जा सकता है और आपके समग्र फाइनेंशियल वेलफेयर में योगदान दिया जा सकता है.

एमर्सेंजी सेविंग न करें नजरअंदाज

जीवन अप्रत्याशित है और अप्रत्याशित खर्च किसी भी समय आ सकते हैं. अपने एमर्जेंसी फंड को नजरअंदाज करने की गलती से बचें. एमर्जेंसी की स्थिति में फाइनेंशियल सेक्योरिटी प्रदान करने के लिए तीन से छह महीने के जीवन-यापन के खर्च को बचाने का टार्गेट लेकर चलें.

इन्वेस्टमेंट की अनदेखी न करें

इन्वेस्टमेंट के संभावित लाभों को नजरअंदाज़ न करें. चाहे वह स्टॉक, बॉन्ड या रियल एस्टेट हो, आपके इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन लाने से समय के साथ आपकी संपत्ति बढ़ने में मदद मिल सकती है. अपने लक्ष्यों और रिस्क अपेटाइट के मुताबिक, इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी तैयार करने के लिए एक फाइनेंशियल एडवाइजर से से परामर्श लें.

ये भी पढ़ें– इनएक्टिव जनधन अकाउंट, KYC का पता नहीं…सरकारी योजनाओं में पिछड़े प्राइवेट बैंक, वित्तीय सेवा सचिव ने कही ये बात

इश्योरेंस कवरेज का भी रखें खयाल

अपर्याप्त इंश्योरेंस कवरेज फाइनेंशियल क्राइसिस का कारण बन सकता है. यह तय करें कि आपके पास स्वास्थ्य, संपत्ति और लाइफ इंश्योरेंस के लिए पर्याप्त कवरेज है. आवश्यकतानुसार समायोजन करने के लिए नियमित रूप से अपनी पॉलिसीज को रीव्यू करें, खासकर यदि आपकी परिस्थितियां बदलती हैं.

रिटायरमेंट प्लानिंग पर जरूर काम करें

समय बीतता चला जाता है, और रिटायरमेंट की प्लानिंग बनाने में देरी नहीं करनी चाहिए. 401(के)एस या आईआरए जैसे रिटायरमेंट अकाउंट्स में लगातार योगदान करें. नियोक्ता-प्रायोजित योजनाओं का लाभ उठाएं और अपनी रिटायरमेंट सेविंग स्ट्रैटेजी को सही तरीके से करने के लिए सलाह लें.

क्रेडिट की निगरानी जरूर करें

आपका क्रेडिट स्कोर आपके फाइनेंशियल हेल्थ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. गलतियों के लिए गेगुलर तौर पर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की निगरानी करें और अपने क्रेडिट स्कोर में सुधार के लिए कदम उठाएं. हाई क्रेडिट स्कोर की वजह से बेहतर लोन शर्तें और फाइनेंशियल अवसर बढ़ सकते हैं.

फाइनेंशियल एजुकेशन शिक्षा की उपेक्षा न करें

फाइनेंशियल लिट्रेसी एक पॉवरफुल टूल है. आर्थिक रुझानों, इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजीज और पर्सनल फाइनेंस की सबसे उपयुक्त प्रथाओं के बारे में सूचित रहें. वर्कशॉप्स में भाग लें. प्रतिष्ठित फाइनेंशियल बुक्स पढ़ें और अपने फाइनेंशियल नॉलेज को बढ़ाने के लिए प्रोफेशनल्स से सलाह लें.

ये भी पढ़ें– UPI Autopay Limit: आरबीआई ने UPI यूजर्स को दी एक और खुशखबरी, ऑटोमेट‍िक होगा एक लाख तक का पेमेंट

डेब्ट मैनेजमेंट को सही करें

उच्च ब्याज वाला लोन आपकी फाइनेंशियल प्रॉग्रेस में बाधा बन सकता है. उच्च-ब्याज वाले लोन और क्रेडिट कार्ड बैलेंस पेमेंट करने को प्रायरिटी दें. लोन रीपेमेंट के लिए एक योजना बनाएं, और अपने लोन को प्रभावी ढंग से मैनेज करने और कम करने के लिए गाइडेंस के लिए एक फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श लेने पर विचार करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top