IPO News: India Shelter Finance IPO और DOMS Industries IPO शामिल हैं. इन कंपनियों के IPO 13 दिसंबर से खुले हैं, जिनमें पैसे लगाने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर हैं.
IPO News:प्राइमरी मार्केट में इसी हफ्ते खुले 2 कंपनियों के पब्लिक इश्यू में निवेश का आखिरी मौका है. इनमें India Shelter Finance IPO और DOMS Industries IPO शामिल हैं. इन कंपनियों के IPO 13 दिसंबर से खुले हैं, जिनमें पैसे लगाने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर हैं. BSE और NSE पर दोनों IPO की लिस्टिंग 20 दिसंबर को होगी. बता दें कि पब्लिक इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा.
ये भी पढ़ें– Inox India IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया Inox India का IPO, जानें – क्या है GMP और अन्य डीटेल्स?
DOMS Industries IPO
- तारीख: 13-15 दिसंबर
- प्राइस बैंड: 750-790 रुपए
- लॉट साइज: 18 शेयर
- इश्यू साइज: 1200 करोड़ रुपए
- OFS: 850 करोड़ रुपए
- फ्रेश इश्यू: 350 करोड़ रुपए
- सब्सक्रिप्शन: 43 गुना (दोपहर 2 बजे तक)
ये भी पढ़ें– चंद्र मिशन से जुड़ी कंपनी का खुला IPO, पैसा लगाया तो एक झटके में होगा 7.5 हजार का मुनाफा, 5 दिन है मौका
DOMS इंडस्ट्रीज का कारोबार
ओरिजनल प्रोमोटर्स ने RR इंडस्ट्रीज नाम से पार्टनरशिप फर्म के साथ शुरुआत की थी. साल 2006 में ‘Writefine Products Private Ltd’ की शुरुआत हुई. Writefine ने 2015 में RR इंडस्ट्रीज को खरीद लिया. आगे साल 2017 में कंपनी का नाम बदलकर DOMS इंडस्ट्रीज किया गया. कंपनी में FILA की 51% हिस्सेदारी है. कंपनी का मुख्य रूप से स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट डिजाइन, डेवलप और मैन्युफैक्चर का कारोबार करती है.
घरेलू बाजार में प्रोडक्ट्स फ्लैगशिप ब्रांड ‘DOMS’ के तहत बिकते हैं. कंपनी के प्रोडक्ट्स 45 से ज्यादा देशों को एक्सपोर्ट होता है. बता दें कि देश के ब्रांडेड स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट मार्केट की यह दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. वैल्यू के हिसाब से FY23 का मार्केट शेयर 12% रहा.
ये भी पढ़ें– Share Market Closing Bell: हफ्ते के आखिरी दिन ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 71,000 अंक के पार पहुंचा
India Shelter Finance IPO
- तारीख: 13 से 15 दिसंबर
- प्राइस बैंड: ₹469-493/शेयर
- लॉट साइज: 30 शेयर
- न्यूनम निवेश: 14790 रुपए
- इश्यू साइज: 1200 करोड़ रुपए
- सब्सक्रिप्शन: 16 गुना (दोपहर 2 बजे तक)
इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन का कारोबार
रिटेल फोकस वाली अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने 26 अक्टूबर 1998 में कारोबारी की शुरुआत ग्वालियर से शुरू हुई. तब कंपनी का नाम सत्यप्रकाश हाउसिंग फाइनेंस इंडिया था, जिस साल 2010 में नाम बदलकर इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्प किया. India Shelter Finance निजी व्यवसाय वाले ग्राहकों को लोन देती है, जिसका फोकस टियर-2 और टियर-3 शहरों में पहली बार होम लोन लेने वालों पर है.