All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

India Shelter Finance IPO: कमाई करने के लिए हो जाएं तैयार! 13 दिसंबर को आ रहा एक और IPO, प्राइस बैंड होगा इतना

IPO

13 दिसंबर की तारीखी आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए खास हो सकता है, क्‍योंकि एक और फाइनेंस कंपनी का IPO मार्केट में दस्‍तक देने वाला है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड (Price Band) का भी ऐलान कर दिया गया है. इंडिया शेल्टर फाइनेंस कंपनी (India Shelter Finance) अपने IPO के जरिए कुल 12000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इंडिया शेल्टर फाइनेंस कंपनी का आईपीओ 13 दिसंबर को सदस्‍यता के लिए खुलेगा और 15 दिसंबर को बंद होगा. 

ये भी पढ़ें- RBI के फैसले ने बाजार में भरा दम, सेंसेक्स 304 अंक उछला, 20,950 के पार बंद हुआ निफ्टी

कितना होगा IPO का प्राइस बैंड? 

बुधवार को खुलने वाले इस IPO का अभी ग्रे मार्केट में कारोबार होना बाकी है. कंपनी के प्राइस बैंड की बात करें तो हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने अपने IPO के प्राइस बैंड के तहत 469 रुपये से ​​493 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसका मतलब है कि आपको इसके एक शेयर 493 रुपये में मिलेगा. फाइनेंस कंपनी का लक्ष्‍य IPO से 1200 करोड़ रुपये जुटाने का है. 

कब होगा शेयरों का आवंटन? 

12 हजार करोड़ रुपये में से 800 करोड़ रुपये नए शेयर जारी करने से मिलने की उम्‍मीद है, बाकी 400 करोड़ रुपये ओएफएस के जरिए रिजर्व रखे गए हैं.

ये भी पढ़ें- रिटेल इन्वेस्टर जमकर लगा रहे हैं पैसा! नवंबर में खुले 27.8 लाख नए Demat Accounts, जानें बाजार पर क्‍यों बढ़ा भरोसा

इंडिया शेल्‍टर फाइनेंस कंपनी (India Shelter Finance) का आईपीओ T+3 लिस्टिंग नियम पर लिस्‍ट होगा. ऐसे में शेयरों का बंटवारा 18 दिसंबर 2023 को होने की ज्‍यादा संभावना है. बता दें कि एक दिसंबर से T+3 नियम को अनिवार्य कर दिया गया है.

कब होगी शेयरों की लिस्टिंग?  

केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को सार्वजनिक निर्गम का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है. इस आईपीओ को BSE और NSE दोनों पर लिस्‍ट किया जाएगा. T+3 नियम के मुताबिक, आईपीओ 20 दिसंबर 2023 को स्‍टॉक मार्केट में एंट्री लेगा. 1998 में स्थापित इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड हाउसिंग फाइनेंस के व्यवसाय में है. यह कंपनी घर बनाने से लेकर अन्‍य जरूरतों के लिए लोन देती है. 

ये भी पढ़ें- Paytm: 20% तक लुढ़का शेयर, ऐसा क्‍या हुआ कि स्‍टॉक हुआ डबल डाउनग्रेड; ब्रोकरेज ने टारगेट्स भी घटाए

IPO का बाजार गर्म 

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से आईपीओ का बाजार गर्म है और आए दिन छोटी-बड़ी कंपनियों का आईपीओ आया है. नवंबर में टाटा टेक, फ्लेयर और एवेन्यू टेक्‍नोलॉजी का आईपीओ आ चुका है और इसने निवेशकों को उम्‍मीद से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि आने वाले आईपीओ में भी निवेशकों की कमाई हो सकती है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top