All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

डिफेंस सेक्टर की दिग्गज टाटा ग्रुप का बड़ा दांव, खरीद लिए 20 लाख शेयर, स्टॉक का भाव बढ़ा

Zen Technologies Ltd: पिछले एक साल में जिन डिफेंस सेक्टर (Defense Company) की कंपनियों ने निवेशकों को धमाकेदार रिटर्न दिया है उसमें जेन टेक्नोलॉजीज एक है।

ये भी पढ़ें– PNB Market Cap: एक साल के शिखर पर पहुंचा पीएनबी का शेयर, 1 लाख करोड़ के एमकैप क्लब में हुई एंट्री

कंपनी पर अब टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस (Tata AIA Life Insurance) ने भी दांव लगाया है। टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी ने 20 लाख शेयर खरीदे हैं। बता दें, इस खबर की जानकारी आने के बाद जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर 5 प्रतिशत तक चढ़ गए थे। 

कंपनी के ‘मालिक’ ने बेचे शेयर

टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने जेन टेक्नोलॉजीज के 20 लाख शेयर 725 रुपये के हिसाब से खरीद हैं। इस खरीद के बाद अब टाटा ग्रुप की कंपनी की डिफेंस सेक्टर की कंपनी में 2.38 प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई है। यह ट्रांजैक्शन 145 करोड़ रुपये का हुआ है।

ये भी पढ़ें–बिना रजिस्ट्रेशन के नहीं होगा लैपटॉप, कंप्यूटर और टैबलेट का आयात, सरकार ने बनाया पोर्टल

बता दें, 725 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से ही प्रमोटर टाटा दत्ता ने 15 लाख शेयर बेचे हैं। जोकि 108.75 करोड़ रुपये के बराबर है। 

2023 में 300% से अधिक का रिटर्न 

शुक्रवार को बाजार बंद होने के समय पर जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों का भाव 2.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 763.20 रुपये के लेवल पर था। बीते एक महीने के दौरान जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, बीते 6 महीने में यह डिफेंस स्टॉक 85 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है। बता दें, 2023 में अबतक पोजीशनल निवेशकों को इस कंपनी ने शेयर बाजार में 300 प्रतिशत से अधिक का मुनाफा दिया है। 

जेन टेक्नोलॉजीज का 52 वीक हाई 911.40 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 175.15 रुपये प्रति शेयर है।

ये भी पढ़ें– Year Ender Top Mid Cap Funds: ये हैं इस साल के 10 सबसे अच्छे मिड कैप फंड, जिन्होंने दिया 47 पर्सेंट तक रिटर्न

कंपनी ने इसी साल सितंबर के महीने में एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 20 पैसे का डिविडेंड दिया था। कंपनी ने इस साल अबतक यही डिविडेंड दिया है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top