All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

डिजिलॉकर में रखे कागज हर जगह नहीं आते काम, घर के दोबारा चक्कर लगाने से अच्छा जान लें ये जरूरी बात

डिजिलॉकर में रखे दस्तावेज लगभग हर जगह मान्य होते हैं. आपको लाइसेंस वॉलेट में लेकर घूमने की जरूरत नहीं होती. आप इसे डिजिलॉकर में रख सकते हैं और यह मान्य भी होगा. हालांकि, एक जगह है जहां डिजिलॉकर के डॉक्यूमेंट मान्य नहीं होते.

नई दिल्ली. डिजिलॉकर ने हर जरूरी कागजी काम के लिए अपने साथ फिजिकल पेपर रखने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. भारत सरकार ने डिजिलॉकर की शुरुआत 2015 में की थी. इसमें आपको अपना अकाउंट बनाना होता है और इसके बाद आप अपने दस्तावेज इसमें रख सकते हैं. इसका मकसद पेपरलेस कार्यवाहियों को बढ़ावा देना है. इसके कई सकारात्मक नतीजे भी सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें–  Post Office New Scheme: इंदौर से लॉन्च हुई डाकघर की नई योजना, मात्र 355 रुपये में होगा 5 लाख का बीमा, इन सुविधाओं की भी हुई शुरुआत

अब आपको ड्राइविंग करते समय खूब सारे कागज अपने साथ रखकर नहीं चलने होते. आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी व पॉल्यूशन आदि डिजिलॉकर में रख सकते हैं. इसके अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र व अन्य जरूरी दस्तावेज, जिनकी जरूरत आपको कहीं भी पड़ सकती है, को डिजिलॉकर में रख सकते हैं. आप इन्हें दिखाकर अपने काम निपटा भी सकते हैं. हालांकि, एक काम है जहां आपके डिजिलॉकर के डॉक्यूमेंट्स काम नहीं करते हैं.

ये भी पढ़ें–  Windfall Tax: क्रूड ऑयल पर टैक्‍स में कटौती; डीजल, ATF पर भी ड्यूटी में हुआ बदलाव

कहां काम नहीं करेगा डिजिलॉकर
अगर आपको आधार कार्ड अपडेट कराना है या फिर नया आधार कार्ड बनवाना है तो आपको आधार सेवा केंद्र तो जाना ही होगा, साथ में फिजिकल दस्तावेज (असली कागज) भी वहां लेकर जाने होंगे. आप डिजिलॉकर में रखे डॉक्यूमेंट के आधार पर आप अपना आधार कार्ड नहीं बनवा सकते हैं.

क्यों नहीं होता इस्तेमाल?
दिल्ली से सटे नोएडा में सेक्टर 19 स्थित आधार सेवा केंद्र में राजकुमार पांडेय नाम एक ग्राहक ने न्यूज18 हिंदी को बताया कि कैसे आधार सेवा केंद्र पर एक ग्राहक सेवा अधिकारी ने उनसे आधार अपडेट के लिए फिजिकल दस्तावेज लाने को कहा. राजकुमार बताते हैं कि उन्हें ओरिजनल डॉक्यूमेंट लाने को कहा गया क्योंकि आधार केंद्र पर उन डॉक्यूमेंट्स को फिजिकल स्कैन करके ही सारी जानकारी फीड की जाती है. इसके बाद दस्तावेज वापस कर दिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें–  Year End Tax Planning: सही प्लानिंग से टैक्स डिडक्शन में कैसे उठाएं फायदा? यहां जानें- पांच तरीके

कैसे बनाएं डिजिलॉकर पर अकाउंट

  • सबसे पहेल डिजिलॉकर की वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद साइन अप वाले बटन पर क्लिक करें.
  • फॉर्म को मांगी गई जानकारी के साथ भरकर सब्मिट करें.
  • अब ओटीपी के जरिए अपना मोबाइल नंबर वैरिफाई करें.
  • इसके बाद यूजरनेम सेट करें और सब्मिट करें.
  • आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top