All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Post Office New Scheme: इंदौर से लॉन्च हुई डाकघर की नई योजना, मात्र 355 रुपये में होगा 5 लाख का बीमा, इन सुविधाओं की भी हुई शुरुआत

post_office

Madhya Pradesh News: महंगे प्रीमियम पर बीमा कराने में असमर्थ लोगों के लिए भारतीय डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने नीवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस से अनुबंध कर हेल्थ प्लस और हेल्थ एक्सप्रेस प्लान एक्सीडेंट इंश्योरेंस पालिसी लांच की है. सिर्फ 355 रुपये के प्रीमियम पर 5 लाख का एक्सीडेंट कवरेज दिया जाएगा.  आज महंगाई के इस दौर में पोस्ट ऑफिस बेहद आसान बीमा पॉलिसी लोगों के लिए लेकर आया है और इन बीमा पॉलिसी के जरिए आप अपने को और अपने परिवार को सुरक्षित कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंWindfall Tax: क्रूड ऑयल पर टैक्‍स में कटौती; डीजल, ATF पर भी ड्यूटी में हुआ बदलाव

इंदौर से लॉन्च की गई देश की पहली पॉलिसी

दरअसल, जब किसी घर में मुखिया की मौत होती है तो पूरे घर में मातम छा जाता है और बच्चों और महिलाओं के भविष्य को लेकर चिंता सताने लगती है कि अब उनका क्या होगा लेकिन ऐसे में बीमा पॉलिसी अगर आपने ले रखी है तो वह आपके और आपके परिवार के लिए निश्चित तौर पर फायदेमंद साबित होती है. बाजार में आजकल निजी कंपनियां महंगे दामों पर या अधिक प्रीमियम पर बीमा पॉलिसी दे रही है. लेकिन भारत सरकार के माध्यम से इसे बेहद कम दामों में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसकी शुरुआत इंदौर से हो चुकी है. जहां देश की पहली पॉलिसी लॉन्च की गई.

355 रूपए सालाना प्रीमियम से शुरू है एक्सीडेंटल हेल्थ बीमा पालिसी 

ये बीमा पॉलिसी तीन अलग-अलग प्रकार की कैटेगरी में उपलब्ध करवाई जा रही है. जिसमें ₹500000 तक का बीमा केवल 355 रुपए प्रति वर्ष की प्रीमियम पर उपलब्ध होगा. इसके अलावा 10 लाख रुपए का बीमा 555 रुपए सालाना और 15 लाख रुपए तक का बीमा 755 रुपए सालाना प्रीमियम में आसानी से उपलब्ध है. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ग्राहकों के लिए और सामान्य लोगों के लिए हेल्थ प्लस और एक्सप्रेस हेल्थ प्लान भी उपलब्ध करवाए गए हैं. जिसमें सबसे बड़ा फायदा यह है कि यदि बीमा धारक की आकस्मिक दुर्घटना में मौत होती है तो उसे कर बीमा राशि के तौर पर 5, 10 और 15 लाख रुपए अलग-अलग कैटेगरी में बीमा राशि के रूप में उपलब्ध करवाया जाएंगे.

एक्सप्रेस हेल्थ प्लान से भी फायदा मिलेगा 

इसके अलावा अगर घर के मुखिया की मौत हो चुकी हो और बच्चों की शादी होना हो तो ऐसे में बच्चों की शादी के लिए तीनों कैटेगरी में अलग-अलग राशि उपलब्ध करवाई गई है. जिसमें 50000 हज़ार और ₹1 लाख की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके अलावा इसमें एक्सप्रेस हेल्थ प्लान को एड कर किया गया है. जिसमें ओपीडी में उपचार करवाने की सेवा दी गई है. अगर बीमित व्यक्ति चाहे तो वह टेली परामर्श के जरिए के माध्यम से डॉक्टर से असीमित बार प्रिस्क्रिप्शन ले सकता है जिसमें डॉक्टर उसे दवाई भी लिख कर देगा और बीमारी के बारे में भी बताया.

ये भी पढ़ें– आईआरसीटीसी सर्दियों के लिए लाया 29 धांसू टूर पैकेज, 4555 से लेकर 1.41 लाख रुपये तक के, विदेश भी घूमिए

इसके अलावा इसमें पहले से मौजूद रोगों के लिए कोई प्रतिबन्ध भी नहीं है और वर्ष में एक बार हेल्थ चेकअप भी उपलब्ध करवाया जा रहा है. जिसमें कई प्रकार की जांच ही सकेगी बाजार में यह जांच तकरीबन डेढ़ हजार रुपए तक होती है.

किफायती दरों पर बीमा उपलब्ध 

इंदौर में एबीपी लाइव से चर्चा में पोस्टमास्टर जनरल इंदौर प्रीती अग्रवाल ने बताया कि फ़ास्ट लाइफ में दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है जो चिंता का विषय है और इंडिया पोस्ट पेमेंटस् बैंक के माध्यम से डाक विभाग दुर्घटना बीमा हेतु बहुत ही किफायती दरों पर बीमा उपलब्ध करवा रहा है. क्योंकि दुर्घटना चाहे छोटी हो या बड़ी वह हमारी सामान्य दिनचर्या को बाधित कर देती है और वित्तीय रूप से भी पूरे परिवार के लिए परेशानी का सबब बनती है. एक आकड़े के मुताबिक, नवंबर 2023 तक आईपीपीबी के माध्यम से एक लाख से ज्यादा एक्सीडेंटल पॉलिसी लोगों द्वारा करवाई गई है. जिसमें 10 से ज्यादा परिवारों को 10 लाख तक का क्लेम भी दिया जा चुका है. यह पॉलिसी महज 300 रूपए से 755 रूपए सालाना प्रीमियम पर सभी डाकघरों में उपलब्ध है.

जनरल इंश्योरेंस ग्राहको हेतु नए उत्पाद डाकघरों में उपलब्ध

भारतीय डाक विभाग द्वारा आमजन को किफायती दरों पर लाभकारी योजना व उत्पाद उपलब्ध कराने की कड़ी में इंडिया पोस्ट पेमेंटस् बैंक के माध्यम से निजी इंश्योरेंस कंपनी के प्रॉडक्ट विक्रय का शुभारंभ किया गया. पोस्टमास्टर जनरल इंदौर प्रीती अग्रवाल ने बताया कि देश की अग्रणी बीमा कंपनियों के उत्पाद अब किफायती दरों पर इंडिया पोस्ट पेमेंटस् बैंक के माध्यम से इंदौर परिक्षेत्र के सभी डाकघरों में उपलब्ध है. इंडिया पोस्ट पेमेंटस् बैंक के प्रॉडक्ट अब आमजन व ग्राहकों के बीच घर बैठे प्राप्त किए जा सकेंगे. जिनमें अकाउंट-बचत खाता बेहद सरल और पेपरलेस तरीके से खोला जाता है एवं मोबाईल बैंकिंग की सभी सुविधा उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें– Year End Tax Planning: सही प्लानिंग से टैक्स डिडक्शन में कैसे उठाएं फायदा? यहां जानें- पांच तरीके

‘लाइफ इंश्योरेंस, टर्म इंश्योंरेंस व पेंशन प्लान भी डाकघरों में उपलब्ध

वही एईपीएस यानि आधार इनेबल्ड अकाउंट से नगद जमा/भुगतान की सुविधा देता है. पोस्ट ऑफिस में सीईएलसी यानि 5 वर्ष तक उम्र के बच्चों के आधार इनरॉलमेंट व अन्य सभी के लिए आधार में मोबाइल अपडेट करने की सुविधा उपलब्ध है. जनरल इंश्योरेंस जिसमे स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, व्हीकल हेतु बीमा आते हैं ये भी पोस्ट ऑफिस सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है. वही लाइफ इंश्योरेंस, टर्म इंश्योंरेंस व पेंशन प्लान भी डाकघरों में उपलब्ध है. अब पोस्ट ऑफिस में मर्चेन्ट अकाउंट या छोटे ग्राहकों एवं दुकानदारों के लिए क्यूआर से पेमेंन्ट प्राप्त करने की सुविधा मिलने लगी है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top