एलआईसी के शेयर शुक्रवार को बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं. शेयरों में तेजी के पीछे की वजह गुरुवार को एलआईसी द्वारा शेयर बाजारों को दी गई जानकारी है.
नई दिल्ली. एलआईसी के शेयरों में शुक्रवार, 22 दिसंबर को धमाकेदार तेजी देखने को मिली. शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गए. बीएसई पर शेयर 7 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 820.05 रुपये तक पहुंच गए थे. हालांकि, दोपहर बाद 12 बजे के आसपास शेयरों में हल्की गिरावट देखने को जरूर मिल रही है. इसके बावजूद शेयर 5 फीसदी से अधिक बढ़कर 803 रुपये के करीब ट्रेड कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें– गाढ़ी कमाई कहां सुरक्षित, कौन सा सरकारी बैंक है बेस्ट- SBI या फिर कोई अन्य?
एलआईसी के शेयर गुरुवार को 764.55 रुपये पर बंद हुए थे. शुक्रवार की सुबह 805.05 रुपये के स्तर पर खुले और कुछ ही देर में 7.3 फीसदी बढ़ककर 805 रुपये के रिकॉर्ड पर पहुंच गए. इसके बाद भी शेयरों में तेजी जारी रही. एलआईसी के शेयरों ने आज के उछाल को मिलाकर एक साल में 13 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. आपको बता दें कि अब भी ये शेयर अपने इश्यू प्राइज तक नहीं पहुंचे हैं. एलआईसी का आईपीओ 902-949 रुपये के इश्यू प्राइस के साथ आया था. लिस्ट होते ही एलआईसी के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली जो लगातार चलती ही रही. एलआईसी के शेयरों को 52 हफ्तों का लो 530 रुपये के करीब है.
ये भी पढ़ें– Share Market Today: शेयर बाजार में फिर आई तेजी, सेंसेक्स 359 अंक उछला, 21,250 के पार बंद हुआ निफ्टी
क्या है शेयरों में तेजी की वजह?
गुरुवार को एलआईसी ने स्टॉक एक्सचेंजेस को बताया कि सरकार की ओर से उसे 2032 तक मिनिमम पब्लिक शेयर की अनिवार्यता पूरी करने की अनुमति मिल गई है. दरअसल, 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की लिस्टेड कंपनी के लिए अनिवार्य होता है कि 5 साल के अंदर उसके न्यूनतम 25 फीसदी आम लोगों के हाथ में पहुंच जाएं. हालांकि, एलआईसी के मामले में सरकार ने इसे बढ़ाकर 10 साल कर दिया है. संभवत: यही कारण है कि एलआईसी के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें– INOX India Listing : प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर, आईपीओ में पैसा लगाने वालों को हुआ 44 फीसदी मुनाफा
लिस्टिंग से अब तक
एलआईसी के शेयर पिछले साल यानी 2022 के मई में लिस्ट हुए थे. इनका इश्यू प्राइस 902-949 रुपये था. देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होने के बावजूद एलआईसी के शेयरों को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. किसी तरह एलआईसी का आईपीओ भर पाया था. लिस्टिंग के साथ ही शेयरों ने टूटना शुरू कर दिया था. एलआईसी के शेयर 810 रुपये के करीब लिस्ट हुए और 530 रुपये तक पहुंच गए थे. इस साल अक्टूबर से शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.