All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Today: शेयर बाजार में फिर आई तेजी, सेंसेक्स 359 अंक उछला, 21,250 के पार बंद हुआ निफ्टी

share_market

Stock Market BSE Sensex NSE Nifty Today: कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 358.79 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 70,865.10 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 104.90 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 21255.05 के स्तर पर बंद हुआ.

नई दिल्ली. वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार (Share Market) में शानदार रिकवरी देखने को मिली. बाजार नीचे से सुधरकर अच्छी बढ़त पर बंद हुआ. ऑटो छोड़ बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 358.79 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 70,865.10 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 104.90 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 21255.05 के स्तर पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें– INOX India Listing : प्रीमियम पर लिस्‍ट हुए शेयर, आईपीओ में पैसा लगाने वालों को हुआ 44 फीसदी मुनाफा

गुरुवार के कारोबार में BPCL, Power Grid Corporation, Britannia Industries, HDFC Bank और NTPC निफ्टी के टॉप गेनर रहे जबकि Bajaj Auto, Bajaj Finance, Axis Bank, HCL Technologies और Cipla निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

निवेशकों को हुआ 4.18 लाख करोड़ का फायदा
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज 21 दिसंबर को बढ़कर 354.37 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो 20 दिसंबर को 350.19 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 4.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. ऐसे में निवेशकों की संपत्ति में करीब 4.18 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

ये भी पढ़ें– पैसा रख‍िए तैयार…आ रहा कमाई का मौका! तीन और कंपन‍ियों के IPO को सेबी ने दी मंजूरी

19 दिसंबर को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
बीते सत्र यानी 20 दिसंबर को कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 930.88 अंक यानी 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 70,506.31 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 302.95 अंक यानी 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 21,150.15 के स्तर पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें– IPO Allotment: नहीं मिलते आईपीओ में शेयर, तो ट्राई करें ये 2 टिप्स, बढ़ जाएगी उम्मीद

आईनॉक्स इंडिया के शेयर 44 फीसदी उछाल के साथ लिस्ट
क्रायोजेनिक टैंक बनाने वाली आईनॉक्स इंडिया के शेयर इश्यू प्राइस 660 रुपये से 44 फीसदी उछाल के साथ गुरुवार को बाजार में लिस्ट हुए. बीएसई पर शेयर ने इश्यू प्राइस से 41.38 फीसदी चढ़कर 933.15 रुपये पर शुरुआत की. एनएसई पर शेयर 43.88 फीसदी की तेजी के साथ 949.65 रुपये पर लिस्ट हुए. आईनॉक्स इंडिया के 1,459.32 करोड़ रुपये के आईपीओ को पेशकश के आखिरी दिन गत सोमवार को 61.28 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 627-660 रुपये प्रति शेयर था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top