All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

खालिस्तानियों की काली करतूत, अमेरिका में हिंदू मंदिर पर हमला, लिखे भारत विरोधी नारे

Hindu Temple Targeted in America: अमेरिका में खालिस्तान समर्थकों की एक और कायराना हरकत देखने को मिली है. यहां खालिस्तानी समर्थकों ने कैलिफोर्निया के नेवार्क शहर में एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाया है.

वॉशिंगटन: अमेरिका में हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है. हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों से पता चलता है कि वाशिंगटन डीसी से लगभग 100 किमी दूर कैलिफोर्निया के नेवार्क शहर में एक मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए हैं. शेयर की गई तस्वीरों में स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर नारे लिखे हुए दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बाइडेन सरकार ने भारतीयों को दिया तोहफा, H-1B वीजा को लेकर बड़ा फैसला

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार नेवार्क पुलिस सेवा ने मामले में जांच शुरू कर दी है. मंदिर के प्रवक्ता, भार्गव रावल ने कहा कि ‘मंदिर के नजदीक रहने वाले भक्तों में से एक ने इमारत की बाहरी दीवार पर काली स्याही में हिंदू विरोधी और भारत विरोधी नारे देखे, और स्थानीय प्रशासन को तुरंत सूचित किया गया.’

प्रवक्ता ने कहा कि मंदिर के अधिकारी इसकी दीवार पर भारत विरोधी नारे देखकर हैरान थे. घटना पर अधिक प्रकाश डालते हुए, नेवार्क शहर के पुलिस कप्तान जोनाथन अर्गुएलो ने कहा कि ‘लक्षित कृत्य’ की जांच की जा रही है. यह पहली बार नहीं है जब अमेरिका में मंदिरों को खालिस्तान समर्थकों ने निशाना बनाया है. अमेरिका के अलावा कनाडा, यूके और ऑस्ट्रेलिया में भी इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती रही हैं.

ये भी पढ़ें- परमाणु हमला करने से हिचकिचाऐंगे नहीं… किम जोंग उन ने क्‍यों दी यह चेतावनी? जानें क्‍यों

वहीं सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने शनिवार को इस हमले की निंदा की है. भारतीय वाणिज्य दूतावास ने शनिवार को कहा कि ‘घटना ने भारतीय समुदाय की भावनाओं को आहत किया है.’ दूतावास ने मामले की त्वरित जांच और आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई का भी आह्वान किया है. दूतावास ने कहा कि ‘हमने इस मामले में अमेरिकी अधिकारियों द्वारा तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ त्वरित जांच और त्वरित कार्रवाई के लिए दबाव डाला है.’

ये भी पढ़ें- चीन में विनाशकारी भूकंप से बिछ गईं लाशें, धरती के डोलते ही घरों से भागने लगे लोग, देखें तबाही के कई VIDEO

हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने कहा कि इस घटना की जांच हेट क्राइम के रूप में की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि ‘हम इस बात पर जोर दे रहे हैं कि इसकी जांच हेट क्राइम के रूप में की जानी चाहिए.’ मालूम हो कि हाल के दिनों में संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ-साथ कनाडा में भी इसी तरह की भारत विरोधी घटनाएं हुई हैं. पुलिस ने कहा कि वह आस-पास के आवासों में लगे निगरानी कैमरों की फुटेज की जांच कर रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top