All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

कैलिफोर्निया में इमरजेंसी! बाइडेन का ऐलान- लोग जल्द छोड़ दें इलाका, आखिर अमेरिका में हुआ क्या है?

rain_in_winter

California Winter Storm: कैलिफोर्निया में लगातार जारी बर्फीले तूफान के कारण दिसंबर के अंत से लेकर अब तक यहां बाढ़ सहित तूफान से संबंधित घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो चुकी है. यह आंकड़ा पिछले 2 वर्षों में जंगल की आग से मरने वाले लोगों की संख्या से ज्यादा है.

वाशिंगटन. अमेरिका के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य कैलिफोर्निया इन दिनों बर्फीले तूफान के थपेड़ों से जूझ रहा है. इसे देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने राज्य भर में आपातकाल की घोषणा की है. व्हाइट हाउस की ओर से सोमवार देर रात जारी एक बयान के अनुसार, बाइडेन ने इस गंभीर बर्फीले तूफान, बाढ़ और भूस्खलन से पैदा हुई आपातकालीन स्थितियों के कारण कैलिफोर्निया के लिए संघीय सहायता का आदेश दिया है. यह आपातकालीन घोषणा होमलैंड सिक्योरिटी और फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी को सभी आपदा राहत प्रयासों के समन्वय के लिए अधिकृत करेगी.

ये भी पढ़ें-  IRCTC/Indian Railways: यात्री ट्रेनों पर घने कोहरे की मार, आज देरी से चल रहीं उत्तर रेलवे की ये 36 ट्रेनें | देखिए लिस्ट

इससे पहले कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने 4 जनवरी को तेज बर्फीले तूफानों के कारण पूरे राज्य के लिए आपातकाल की घोषणा की थी, जहां लगभग 4 करोड़ लोगों का घर है.

गवर्नर ऑफिस की तरफ से जारी बयान के अनुसार, ‘दिसंबर के अंत से लेकर अब तक यहां बाढ़ सहित तूफान से संबंधित घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जो पिछले 2 वर्षों में जंगल की आग से मरने वाले लोगों की संख्या से ज्यादा है.

बता दें कि कैलिफोर्निया में भारी बारिश के साथ बर्फीला तूफान लगातार जारी है, जिससे राज्य भर के कई क्षेत्रों में बाढ़ आ गई, सड़कें बंद हो गईं और बिजली गुल हो गई. देशभर में बिजली कटौती पर नजर रखने वाली वेबसाइट PowerOutage.us के अनुसार, कैलिफोर्निया में लगभग एक लाख घरों और व्यवसायों में सोमवार तक बिजली नहीं थी.

ये भी पढ़ें-  आज फिर कैंसिल हो चुकी 200 से अधिक ट्रेन, घर से निकलने से पहले ऐसे चेक करें स्टेटस

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उत्तरी कैलिफोर्निया में दसियों हजार लोग सोमवार से लगातार बिजली कटौती से जूझ रहे हैं, क्योंकि भारी बारिश और तेज हवाओं से यहां बिजली की तारें जगह-जगह टूट गई हैं.

इस बीच एनडब्ल्यूएस ने सोमवार दोपहर ट्वीट करके दक्षिणी कैलिफोर्निया के मॉन्टेसिटो में रहने वाले हजारों लोगों को तुरंत इलाका खाली करने का आदेश दिया गया है. NWS ने अपने ट्वीट में साथ ही कहा, ‘भारी बारिश के चलते दक्षिणी सांता बारबरा काउंटी और सेंट्रल वेंचुरा काउंटी में खतरनाक बाढ़ आ गई है. कृपया आपातकालीन अधिकारियों के आदेशों का पालन करें.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top