Stock Market Christmas Holiday: आज BSE और NSE पर ट्रेडिंग नहीं होगी. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 241 अंक चढ़कर 71,106 पर और निफ्टी 94 अंक ऊपर 21,349 पर बंद हुआ था. बाजार में अब मंगलवार यानी 26 दिसंबर को ट्रेडिंग होगा.
Stock Market Christmas Holiday:शेयर बाजार में सोमवार को ट्रेडिंग नहीं होगी. क्रिसमस के अवसर पर 25 दिसंबर को छुट्टी है. इसलिए आज BSE और NSE पर ट्रेडिंग नहीं होगी. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 241 अंक चढ़कर 71,106 पर और निफ्टी 94 अंक ऊपर 21,349 पर बंद हुआ था. बाजार में अब मंगलवार यानी 26 दिसंबर को ट्रेडिंग होगा. शेयर बाजार में 25 दिसंबर को आखिरी ट्रेडिंग हॉलिडे है. अब नए साल में 26 जनवरी को छुट्टी होगी.
ये भी पढ़ें– Stock Market Today: लगातार दूसरे दिन बढ़कर बंद हुआ शेयर मार्केट, निवेशकों ने बनाए 2.5 लाख करोड़ से ज्यादा
2024 में कब-कब बंद हैं बाजार?
एक्सचेंज ने नए साल के लिए ट्रेडिंग हॉलिडे का सर्कुलर जारी किया. इसके तहत 19 में से 14 छुट्टियां वर्किंग डे पर हैं, जबकि बाकी अन्य 5 हॉलिडे शनिवार या रविवार को हैं. नए साल में कुल 7 लॉन्ग वीकेंड हैं. इसमें मार्च महीने में सबसे ज्यादा 3 लॉन्ग वीकेंड हैं. फिर नवंबर में 2 लॉन्ग वीकेंड, जनवरी और जून में 1-1 लॉन्ग वीकेंड हैं. दिवाली 1 नवंबर (शुक्रवार) को है.
ये भी पढ़ें– IPO News: श्री बालाजी वॉल्व कंपोनेंट्स आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स, 27 दिसंबर को खुलेगा इश्यू, जानिए पूरी डीटेल
2024 में वीकडे पर छुट्टी
छुट्टी तारीख दिन
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी शुक्रवार
महाशिवरात्रि 8 मार्च शुक्रवार
होली 25 मार्च सोमवार
गुड फ्राइडे 29 मार्च शुक्रवार
ईद 11 अप्रैल गुरुवार
राम नवमी 17 अप्रैल बुधवार
महाराष्ट्र दिवस 1 मई बुधवार
बकरीद 17 जून सोमवार
मुहर्रम 17 जुलाई बुधवार
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त गुरुवार
महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर बुधवार
दिवाली (लक्ष्मी पूजन) 1 नवंबर शुक्रवार
गुरुनानक जयंती 15 नवंबर शुक्रवार
क्रिसमस 25 दिसंबर बुधवार
ये भी पढ़ें– Ola Electric IPO: पैसा कमाने का बंपर मौका! टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनियों का 20 साल में पहला IPO
2024 में वीकेंड पर छुट्टी
छुट्टी तारीख दिन
अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल रविवार
महावीर जयंती 21 अप्रैल रविवार
गणेश चतुर्थी 7 सितंबर शनिवार
दशहरा 12 अक्टूर शनिवार
दिवाली (बालीप्रतिपदा) 2 नवंबर शनिवार