All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

IPO News: श्री बालाजी वॉल्व कंपोनेंट्स आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स, 27 दिसंबर को खुलेगा इश्यू, जानिए पूरी डीटेल

IPO

Upcoming IPOs: कंपनी का आईपीओ 27 दिसंबर को खुलेगा और 29 दिसंबर को बंद होगा. आईपीओ के तहत 21.6 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी आईपीओ से 21.60 करोड़ रुपये जुटा सकती है.

Upcoming IPOs: स्टील प्रोडक्ट बनाने वाली श्री बालाजी वॉल्व कंपोनेंट्स (Shri Balaji Valve Components) ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए प्राइस बैंड 95-100 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी का आईपीओ 27 दिसंबर को खुलेगा और 29 दिसंबर को बंद होगा. आईपीओ के तहत 21.6 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी आईपीओ से 21.60 करोड़ रुपये जुटा सकती है.

ये भी पढ़ें– Ola Electric IPO: पैसा कमाने का बंपर मौका! टू-व्‍हीलर बनाने वाली कंपन‍ियों का 20 साल में पहला IPO

जुटाई रकम का इस्तेमाल

इश्यू से जुटाई रकम का इस्तेमाल अतिरिक्त प्लांट्स और मशीनों की स्थापना, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए पूंजीगत व्यय के फंडिंग में किया जाएगा. इश्यू का एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड (Hem Securities Ltd) है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है.

ये भी पढ़ें– LIC के निवेशकों की आई मौज, 7 परसेंट चढ़कर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे, क्या है तेजी की वजह?

लॉट साइज

श्री बालाजी वाल्व कंपोनेंट्स लिमिटेड (Shri Balaji Valve Components IPO) आईपीओ का लॉट साइज 1,200 शेयरों का है. निवेशक न्यूनतम 1,200 शेयरों के लिए और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं. श्री बालाजी वाल्व कंपोनेंट्स लिमिटेड आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों को आवंटन मंगलवार (26 दिसंबर) को होगा.

श्री बालाजी वाल्व कंपोनेंट्स लिमिटेड आईपीओ ने इश्यू में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए 50% से अधिक शेयर, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए 15% और खुदरा निवेशकों के लिए ऑफर के 35% शेयर रिजर्व किए हैं.  कंपनी के प्रमोटर श्रीनिवास लक्ष्मीकांत कोले, माधुरी लक्ष्मीकांत कोले और लक्ष्मीकांत सदाशिव कोले हैं.

ये भी पढ़ें– गाढ़ी कमाई कहां सुरक्षित, कौन सा सरकारी बैंक है बेस्ट- SBI या फिर कोई अन्य?

कंपनी का बिजनेस

पुणे की कंपनी श्री बालाजी वॉल्व कंपोनेंट्स बिजली, मैन्युफैक्चरिंग, ऑयल एंड गैस और फार्मा जैसे उद्योगों के लिए वॉल्व कलपुर्जे बनाती है. कंपनी के शेयर बीएसई-एसएमई सेगमेंट पर लिस्ट होंगे. श्री बालाजी वाल्व कंपोनेंट्स लिमिटेड (Shri Balaji Valve Components) बटरफ्लाई, बॉल और अन्य प्रकार के वाल्वों के लिए वाल्व घटकों के अलावा जाली उत्पाद भी बनाती है.  कंपनी हुड, डिस्क, स्लीव्स, ट्रूनियन, बॉल, स्पिंडल, वाल्व बॉडी, पोर्ट, फ्लैंज, हाउसिंग, रिंग और शाफ्ट सहित वाल्व भागों की एक वाइड रेंज बनाती है.  इन भागों का उपयोग कई अलग-अलग प्रकार के वाल्वों में किया जाता है, जिनमें नियंत्रण, गेट, चेक, बटरफ्लाई और बॉल वाल्व शामिल हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top