मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयरों की मार्केट में शानदार लिस्टिंग हुई है. NSE पर स्टॉक 98% प्रीमियम के साथ 109 रुपये पर लिस्ट हुआ है.
ये भी पढ़ें– साल 2023 के अंतिम हफ्ते में सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे 6 नए IPO, 10 स्टॉक्स की होगी लिस्टिंग
Motisons Jewelers IPO Listing: मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयर की आज स्टॉक मार्केट में शानदार शुरुआत की. NSE पर, मोतीसंस ज्वैलर्स का शेयर प्राइस आज 109 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है, जो 55 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के इश्यू प्राइस 98.18% ज्यादा है. BSE पर, मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयर की लिस्टिंग 103.90 रुपये पर हुई है.
जानकारों ने पहले से यह अनुमान लगाया था कि मोतीसंस ज्वैलर्स IPO लिस्टिंग प्राइस 115 और 125 रुपये प्रति शेयर के बीच हो सकती है. साथ ही जानकारों का मानना था कि मोतीसंस ज्वैलर्स IPO लिस्टिंग से 135% तक का लिस्टिंग गेन हो सकता है.
सब्सक्रिप्शन के तीसरे दिन, मोतीसंस ज्वैलर्स IPO को सभी कैटेगरीज से बड़े पैमाने पर प्रतिक्रियाएं मिली थी, जिससे आखिरी दिन सब्सक्रिप्शन की कुल संख्या 159.61 गुना हो गई. दूसरे दिन के अंत में मोतीसंस IPO की सब्सक्रिप्शन स्थिति 51.50 गुना थी. पहले दिन के अंत में मोतीसंस का IPO 15.02 गुना बुक हुआ था.
बता दें, मोतीसंस ज्वैलर्स IPO सोमवार, 18 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और बुधवार, 20 दिसंबर को बंद हुआ है. मोतीसंस ज्वैलर्स ने शुक्रवार, 15 दिसंबर को एंकर निवेशकों से 36.3 करोड़ जुटाए. मोतीसंस ज्वैलर्स IPO का प्राइस बैंड 10 के अंकित प्राइस पर प्रति इक्विटी शेयर 52 से लेकर 55 रुपये के बीच तय किया गया था. मोतीसंस ज्वैलर्स IPO का लॉट साइज 250 इक्विटी शेयरों का था और उसके बाद 250 इक्विटी शेयरों के गुणकों में.
ये भी पढ़ें– Stock Market Christmas Holiday: शेयर बाजार में आज है छुट्टी? BSE और NSE पर नहीं होगी ट्रेडिंग
मोतीसंस ज्वैलर्स IPO ने योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए सार्वजनिक निर्गम में 50% से अधिक शेयर आरक्षित नहीं किए हैं, गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15% से कम नहीं, और खुदरा निवेशकों के लिए प्रस्ताव का 35% से कम आरक्षित नहीं था.
मोतीसंस ज्वैलर्स IPO डीटेल्स
रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, मोतीसंस ज्वैलर्स IPO में प्रत्येक 10 रुपये के अंकित प्राइस के 2,74,71,000 इक्विटी शेयरों का एक ताजा इश्यू शामिल है.
कंपनी का इरादा निम्न लक्ष्यों को पूरा करने के लिए नए ऑफर की शुद्ध आय का इस्तेमाल करना है: कंपनी की कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करना; सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य; और अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों से कंपनी के बकाया लोन को चुकाना.
मोतीसंस ज्वैलर्स IPO का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड थे और ऑफरिंग का बुक रनिंग लीड मैनेजर होलानी कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड था.
गौरतलब है कि मोतीसंस ज्वैलर्स लिमिटेड मोती, चांदी, प्लैटिनम और अन्य मिश्र धातुओं जैसी धातुओं से बने अन्य आभूषण वस्तुओं के अलावा सोने, हीरे और कुंदन से बने आभूषण बेचता है.